×

SEA WAR पर बनी फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

suman
Published on: 11 Jan 2017 3:51 PM IST
SEA WAR पर बनी फिल्म द गाजी अटैक का ट्रेलर हुआ लॉन्च
X

मुंबई: करन जौहर की फिल्म द गाजी अटैक का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। द गाजी अटैक सी वार(सामुद्रिक युद्ध) पर बनी इंडिया की पहली फिल्म है। संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में हैं।ये फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी बुक ब्लू फिश पर बनी है। जहां राना नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी के रूप में दिखाई देंगी।



आपको बता दें कि कहानी भारतीय पनडुब्बी ‘एस21’ के कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम के 18 दिनों तक पानी के अंदर रहने के बारे में है. फिल्म में तापसी पन्नू और राना दग्गुबाती के अलावा मेनन और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं। संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है।



suman

suman

Next Story