×

ये क्या कह गए केशव मौर्य, ‘आंधी और तूफान आने वाला है’

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में देश के विकास के लिए जो काम किया है, और विकास के लिए जो प्रतिबद्धता उनकी है।

Aditya Mishra
Published on: 27 April 2019 9:42 PM IST
ये क्या कह गए केशव मौर्य, ‘आंधी और तूफान आने वाला है’
X

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में देश के विकास के लिए जो काम किया है, और विकास के लिए जो प्रतिबद्धता उनकी है। उसकी वजह से जनता उन्हें फिर से पीएम बनाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें... मोदी पर बिफरी बुआ, जानें अब ये क्या कह गयी मोदी के बारे में?

सीतापुर की रैली में उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में अब तक ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसकी आवाज पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में भी सुनाई देती हो।

यह भी पढ़ें... मोदी युग में लालटेन युग का हुआ समापन: डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय

उन्होंने कहा कि आज जहां भी जाइये सब जगह मोदी-मोदी की आवाज सुनाई दे रही है। सीतापुर में उमड़े जनसैलाब पर उन्होंने कहा कि तेज आंधी और तूफान 6 मई को सुनामी में बदलने का संदेश देने आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए आज पूरी जनता उमड़ी है और इस आंधी और तूफान में भी कहीं नहीं गई है।

यह भी पढ़ें... अमेरिका अब नहीं देगा पाकिस्तान को वीजा

मौर्य ने गठबंधन और कांग्रेस पर सवाल करते हुए कहा कि सारे विरोधी लगे हुए है कि हम प्रधानमंत्री मोदी को फिर से पीएम बनने से रोक लेंगे, लेकिन जनता ने ठान लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जनता एक बार फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story