वित्तीय जालसाजी करने वालों के भागने लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा: चिदंबरम

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने खुद और मोदी सरकार को सम्मान का प्रमाणपत्र दे दिया है : जिन पांच लोगों के नाम हम जानते हैं सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि 36 लोग कथित तौर पर वित्तीय जालसाजी करने के बाद देश से भाग गए। ’’

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 1:14 PM IST
वित्तीय जालसाजी करने वालों के भागने लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा: चिदंबरम
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पिछले पांच वर्षों में वित्तीय जालसाजी के बाद देश से कुल 36 लोगों के भाग जाने से जुड़ी एक खबर की पृष्ठभूमि में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि आखिर इन भगोड़ों के लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा।

ये भी देखें:‘सारे मोदी चोर’ कहने पर फंसे राहुल, मानहानि का केस करेंगे बिहार डिप्टी CM

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने खुद और मोदी सरकार को सम्मान का प्रमाणपत्र दे दिया है : जिन पांच लोगों के नाम हम जानते हैं सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि 36 लोग कथित तौर पर वित्तीय जालसाजी करने के बाद देश से भाग गए। ’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘वो चौकीदार कौन था, जिसने इन लोगों के भागने के लिए दरवाजा खुला रखा था?’’

ये भी देखें:लखनऊः विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी संदीप कुमार को मिली जमानत

चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अगर रोजगार पर प्रधानमंत्री का दावा सच है तो फिर देश में कोई बेरोजगार नहीं है। उनकी मानें तो देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास दो-दो नौकरियां हैं।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story