×

रिसर्च में खुलासा, लगता है पूजा में मन, तो जीवन में होंगे सफल हरदम

Newstrack
Published on: 5 July 2016 5:50 AM GMT
रिसर्च में खुलासा, लगता है पूजा में मन, तो जीवन में होंगे सफल हरदम
X

लखनऊ: ऑफिस में अगर बॉस की पड़ती है डांट और कलीग्स है परेशान और सोच रहै है नौकरी छोड़ने की तो निकाल दें ये ख्याल, क्योंकि हम आपको बता रहे है सरल उपाय। कहते है कि जो लोग पूजा-पाठ करते है उन्हेें ऐसी समस्याओं से नहीं जुझना पड़ता है। ये हम नहीं एक रिसर्च में बात सामने आई है कि पूजा-पाठ करने और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से टेंशन में कमी आती है।

बेलर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका असर ऑफिस में लोगों के प्रदर्शन पर भी दिखता है। आध्यात्मिक झुकाव होने से काम में ज्यादा मन लगता है, बल्कि उत्पादन क्षमता बढ़ने से उसके प्रमोशन और वेतन-वृद्धि की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

इसे साबित करने के लिए शोधकर्ताओं ने एक हजार लोगों के ऊपर रिसर्च किया। और उनकी कार्य क्षमता पर धर्म और आध्यात्म को वॉच किया। उन्होंने पाया कि ईश्वर में यकीन रखने, नियमित रूप से पूजा-पाठ करने और धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोग पेशेवर कामकाजी जीवन में ज्यादा सफल होते हैं। बॉस की नजरों में उनकी अच्छी छवि तो अच्छी बन जाती हैं, साथ ही सहकर्मियों से भी उनके संबंध अच्छे होते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story