×

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिपत्र, दामन बचाने की कोशिश

tiwarishalini
Published on: 22 Sept 2017 3:22 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिपत्र, दामन बचाने की कोशिश
X

विजय शंकर पंकज की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के छह माह पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिनों में दो परिपत्र जारी किये। पहले पिछले 10 साल के बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी की सरकारों के क्रियाकलापों श्वेत पत्र जारी कर भ्रष्टाचार एवं आर्थिक तंत्र की कमजोरियों का जिक्र किया तो दूसरे दिन अपनी सरकार की छह माह की उपलब्धियों का गुणगान किया।

विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा नेताओं ने सपा-बसपा सरकारों के भ्रष्टाचार का पूरे जोरशोर से प्रचार कर ईमानदार सरकार का वादा किया था, परन्तु छह माह में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार की किसी रिपोर्ट पर न तो कोई एक्शन लिया और न जांच के ही आदेश ही दिए। इस प्रकार भ्रष्टाचार मिटाने तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के वादे पर योगी सरकार विफल रही है।

इस खबर को भी देखें: सरकार की मंशा पर सवाल: दस गुना दाम देकर सजवाया मंच

इसी प्रकार जनहित से जुड़े मामलों में भी योगी सरकार की उपलब्धियां शून्य ही रही हैं। साफ है कि योगी सरकार छह माह में अपने वादों से मुकरने के साथ ही कमियों को छिपाने के लिए पिछली सरकारों पर ठिकरा फोडक़र अपने दामन को बचाने का प्रयास कर रही है।

कर्जमाफी का वादा बना मजाक

भाजपा का किसानों की कर्जमाफी का वादा भी मजाक बनकर ही रह गया है। यहां तक कि किसानों का जितना कर्ज नहीं माफ हुआ, उससे ज्यादा कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देने में सरकारी कोष का खजाना खाली हो गया। किसानों का रोना है कि उनके ऊपर बैंकों का लाखों का बकाया है जबकि एक पैसे से कुछ रुपए तक की कर्जमाफी के प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं।

इस पर सरकार की बेशर्मी यह कि मंत्री दलील दे रहे हैं कि कर्जमाफी की रकम पर ध्यान न देकर सरकार की नीयत पर भरोसा किया जाना चाहिए। इन दोनों ही परिपत्रों से साफ है कि विपक्ष पर ठिकरा फोडक़र योगी सरकार अपनी सफलता का कोई ठोस प्रमाण नही दे पाई। योगी अब अपनी ही कई घोषणाओं पर चुप्पी साध रहे हैं। योगी की अन्नपूर्णा योजना सरकारी फाइलों में ही दबकर रह गयी है।

घोटालों पर कार्रवाई नहीं

श्वेत पत्र में योगी सरकार ने बजटीय आकड़ों को ही नये तरीके से सजाकर पेश किया है। सरकार का कहना है कि वर्ष 2007 से 2017 के बीच राज्य के प्रति व्यक्ति पर कर्ज दोगुना से ज्यादा हो गया है। वर्ष 2007 में राज्य के प्रति व्यक्ति पर 7795 रुपए का कर्ज था जो 2017 में बढक़र 17097 रुपए हो गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार वर्ष 2007 में एक लाख 34 हजार 915 करोड़ रुपए की कर्जदार थी जो मार्च 2017 में बढक़र 3 लाख 74 हजार 775 करोड़ रुपए हो गया है।

इसी प्रकार पिछली सरकारों ने राज्य के सकल आय के तीन प्रतिशत तक कर्ज लिये जाने की सीमा को लांघकर 4 प्रतिशत तक का कर्ज लिया जो वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ावा देता है। इसी प्रकार पूंजीगत व्यय में कमी भी सरकार के आर्थिक तंत्र की कमजोरी को दिखाती है। इसी प्रकार योगी सरकार ने राज्य की वित्तीय स्थिति पर नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों का हवाला देते हुए पिछली सरकारों पर तमाम आरोप लगाए हैं तो सार्वजनिक उपक्रमों की खामियों एवं बढ़ते घाटे का भी उल्लेख किया है। श्वेत पत्र में योगी सरकार ने केवल पिछली सरकारों की कमियों का ही उल्लेख किया है परन्तु उसमें सुधार तथा व्यवस्थागत घाटे से उबरने के कोई संकेत नहीं दिया है।

यही नहीं भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीति पर चलने वाली योगी सरकार ने पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 6 माह में अथवा आगे भी किसी तरह की कार्रवाई के कोई संकेत नहीं दिया है। इसमें सबसे बड़ा घोटाला चीनी मिलों की बिक्री, स्मारक घोटाला, रिवरफ्रंट, नोएडा-ग्रेटर नोएडा भूमि घोटाला तथा सरकारी जमीनों पर कब्जे के मसले पर अभी तक योगी सरकार चुपी साधे हुए है।

अन्नपूर्णा योजना ठंडे बस्ते में

यही नहीं योगी सरकार ने गरीबों एवं श्रमिकों के लिए सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना शुरू करने की घोषणा की थी परन्तु इस दिशा में सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है। यही वजह है कि योगी ने छह माह की उपलब्धियों में इसका उल्लेख तक नहीं किया।

योगी सरकार का गड्ढामुक्त सडक़ों का अभियान पहले ही चरण में विफल साबित हुआ है और सारे वादे कागजों पर ही सिमटकर रह गये। छह माह में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोडक़र ज्यादातर मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं। इसे लेकर मंत्रियों में आपस में भी तकरार की खबरें आई हैं। हालात यह है कि योगी मंत्रिमंडल का एक बड़ा तंत्र भाजपा प्रदेश कार्यालय के एक पदाधिकारी के संकेत पर चल रहा है।

पारदर्शी व्यवस्था का दंभ भरने वाली योगी सरकर अपने पहले ही दौर में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर कठघरे में खड़ी हो गयी है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की कड़ी टिप्पणी के बाद भी सरकार इसमें संशोधन नहीं कर पाई है। खदान घोटाले में कार्रवाई के बाद प्रदेश में बालू मौरंग तथा गिट्टी का काम ठप हो गया है जिससे प्रदेश में सारे निर्माण काम चार माह से बंद हैं। इससे विकास ठप हुआ है और मजदूरों को बेरोजगारी का सामना करने को विवश होना पड़ा है।

महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां नहीं

छह माह की इन उपलब्धियों में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के किसी भी मामले का उल्लेख ही नहीं किया। राज्य लोकसेवा आयोग की भर्तियों में धांधली की तमाम शिकायतों के बाद भी सरकार ने इसकी सीबीआई जांच न कराकर जांच सतर्कता अधिष्ठान को सौंप दी। जातिवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को हटा दिया गया परन्तु उनके स्थान पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे आयोग का सारा काम ठप पड़ा है। प्रदेश में अधिकारियों के कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े है परन्तु उन पर नियुक्ति नहीं हो पा रहा है।

पुलिस, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी से चरमरा गयी है। इस संदर्भ में सरकार अभी तक केवल आश्वासन ही देती आ रही है। असल में सरकार के पास भर्तिया करने और रोजगार देने की मंशा में ढिलाई के पीछे उनके वेतनमान देने की भी समस्या है। राज्य का आर्थिक तंत्र जार-जार हो चुका है। वर्तमान सरकारी कर्मचारियों/शिक्षकों का ही वेतन देना कठिन हो रहा है, उस पर नयी भर्तिया सरकार के लिए और मुसीबत ही पैदा करेगी।

उपलब्धियों का गुणगान

मुख्यमंत्री योगी ने सरकार के छह माह पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का गुणगान किया। इसमें सबसे ऊपर पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुछ अपराधियों का ही विशेष उल्लेख था। असल में शुरुआती तीन माह में राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार कठघरे में खड़ी हो गयी थी। सरकार ने मुख्यसचिव तथा पुलिस महानिदेशक को भी हटाया परन्तु अपराधों में कमी नही आयी। पूरब से पश्चिम तक अपराधियों के हौसले बुलन्द रहे। दिल्ली से लखनऊ हाईवे से यात्रा करना कठिन हो गया था।

इस बीच पुलिस की मुस्तैदी कुछ काम आई और कई अपराधी मारे गये अथवा पकड़े गये। पिछले दो माह में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से एक शान्ति का माहौल बना है। मुख्यमंत्री ने अपनी उपलब्धियों में इसी का जिक्र करते हुए कहा कि छह माह में अपराधियों के साथ पुलिस की 431 मुठभेड़ हुई जिसमें 17 मारे गये और 1106 गिरफ्तार हुए। इनमें 688 इनामी अपराधी थे। पुलिस मुठभेड़ में 88 जवान घायल हुए तथा एक वीरगति को प्राप्त हुआ। योगी ने कहा कि 69 अपराधियों की संपत्ति जब्त हुई है जबकि भूमाफियाओं की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story