TRENDING TAGS :
आप ने केरल में वाम मोर्चा को बिना शर्त समर्थन दिया
आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को केरल में वाम मोर्चा को लोकसभा चुनाव में बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा करते हुये राज्य में कांग्रेस को सामर्थन
नीलकंदन ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से सलाह मशविरा किये बिना ही केरल में कांग्रेस को ‘आप’ का समर्थन देने की कथित घोषणा कर दी थी।
आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा, ‘‘पार्टी की पीएसी ने राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) के उम्मीदवारों को बिना शर्त अपना समर्थन देने का फैसला किया है।’’
यह भी पढ़ें......”भारत की तेज वृद्धि का रास्ता वैश्विक हितधारकों के लिये व्यापक संभावनाओं वाला”
माकपा नेता नीलोत्पल बसु ने समर्थन के लिए आप को धन्यवाद दिया है।
भारती ने कहा कि आप का मकसद भाजपा की अगुवाई वाले राजग को सत्ता में आने से रोक कर देश को सांप्रदायिक तनाव से मुक्ति दिलाना है।
यह भी पढ़ें......देश तभी दमदार होता है जब सेना को स्वतंत्र फैसला लेने की छूट होती है : मोदी
भारती ने इससे पहले नीलकंदन द्वारा कांग्रेस को आप का समर्थन देने की घोषणा को खारिज करते हुये कहा कि उन्होंने पीएसी की अनुमति के बिना ही यह घोषणा कर दी थी। पार्टी ने इसे अमान्य घोषित कर उन्हें आप से निलंबित कर दिया है।
नीलकंदन ने केरल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा था कि ‘आप’ राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करती है।
(भाषा)
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को केरल में वाम मोर्चा को लोकसभा चुनाव में बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा करते हुये राज्य में कांग्रेस को सामर्थन देने की घोषणा करने वाले प्रदेश संयोजक सी आर नीलकंदन को पार्टी से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें......गुजरात में करीब 16 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले: एडीआर