TRENDING TAGS :
नई दिल्ली:
नई दिल्ली: बुधवार को भी चार दिनों की छुट्टी के बाद संसद में नोटबंदी को लेकर हंगामा हुआ। पीएम मोदी संसद में मौजूद रहे। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी है।
लोकसभा में मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू पर घोटाले के आरोपों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विरोधियों ने मामले की जांच की मांग की।बुधवार को पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे । हंगामे के चलते 2 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है। लोकसभा में विपक्ष ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू के 450 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले को उठाकर हंगामा किया।
रिजिजू पर है ये आरोप
गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू पर कांग्रेस ने 450 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। दरअसल अरुणाचल प्रदेश में एक हाइड्रो प्रोजेक्ट बन रहा है। इसमें गृह राज्यमंत्री के रिश्तेदार ठेकेदार हैं। इसी में 450 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है।