TRENDING TAGS :
प्लेटफार्म पर TRAIN का इंतजार कर रही थी युवती, तभी 'वो' आया और करने लगा....
मुंबई। पुलिस और कानून चाहे बदमाशों को लेकर जितनी भी सख्ती दिखा लें, लेकिन कुछ बेख़ौफ़ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले ताजा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है। यहां घंसोली जाने के लिए प्लेटफार्म पर खड़ी एक युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरन किस करने का मामला सामने आया है।
दरअसल, जब युवती प्लेटफार्म पर लोकल ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तब 43 साल का एक आदमी नरेश जोशी पहले उसके नजदीक आया और युवती को किस करके भाग गया। यह पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने भी आरोपी जोशी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
ख़बरों के मुताबिक़, नरेश ने पहले युवती का पीछा किया और फिर मौका पाते ही जबरन उसने युवती को किस कर लिया लेकिन इस पूरे मामले में शर्मनाक बात तो ये रही कि वहाँ मौजूद हर शख्स तमाशबीन बना रहा। भीड़ में मौजूद किसी भी सदस्य ने न तो आरोपी को पकड़ने की जहमत की और न ही कोई युवती की मदद के लिए आगे आया।
फ़िलहाल आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया उधर, आरोपी नरेश ने भी अपना अपराध क़ुबूल कर लिया है। आरोपी नरेश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।