×

Mizoram New Covid Cases: अब मिजोरम में कोविड धमाका, 207 नये मामले आए सामने

Mizoram New Covid Cases: मिजोरम में कोरोना संक्रमण का धमाका हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 207 नए मामले सामने आए।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 29 Dec 2021 8:06 AM IST (Updated on: 29 Dec 2021 8:31 AM IST)
Omicron Variant
X

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Mizoram New Covid Cases: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस कड़ी में बुधवार (29 दिसंबर) को राज्य सरकार द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मिजोरम में कोरोना के 207 नए मामले (Mizoram New Covid Cases) सामने आए। यहां सकारात्मकता दर (Mizoram Positivity rate) 6.70 फीसदी है। राज्य में कोरोना के अभी भी 1,483 मामले सक्रिय (mizoram corona active case) हैं।

मिजोरम में कोरोना वायरस के आंकड़े (Mizoram Coronavirus Stats)

बीते मंगलवार (28 दिसंबर) को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम में एक दिन में कोरोना के 184 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं आज के रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 207 नए कोरोना केस मामले पाए गए। यहां कोरोना संक्रमण के अब तक 140955 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 541 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। राज्य में अब 1483 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में 138931 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा मामले खाव्ज़व्ल जिले से सामने आए थे, यहां कोरोना के 44 मामले दर्ज किए गए, वहीं आइजोल में 41 और मामित में 31 मामले पाए गए। हालांकि राज्य में रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 0.38 हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story