×

दलित घटनाक्रम

Dr. Yogesh mishr
Published on: 8 April 2008 5:43 PM IST
दिनांक : ०8.०4.2००8
 25 नवंबर, 2००2 प्रियंका गांधी का ग्राम पुन्नेपुर, अमेठी में दलित रामभजन के घर दौरा। उसके बाद मायावती ने अमेठी में रैली की और अमेठी को नया जिला घोषित किया।

 14 जनवरी, 2००8 राहुल गांधी का बुंदेलखंड दौरा। मायावती ने 29 जनवरी को बुंदेलखंड के झांसी में रैली की और पूरी सरकार महीनों तक बुंदेलखंड में रही।

 26 जनवरी, 2००8 ग्राम-पूरे जयसिंहपुर, बहादुरगढ़ (यह अंश सुधारा गया है।) में राहुल गांधी का एक दलित के घर में रात्रि विश्राम। उसके पश्चातïï्ï मायावती ने अपने सुल्तानपुर में 5-6 जिलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को अमेठी में कैम्प करा दिया।

 फरवरी 2००8 में पटना की रैली में मायावती ने अपनी हत्या होने पर दलितों को कांग्रेस से बदला लेने के लिये उकसाया।

 15 मार्च, 2००8 को राहुल गांधी का इटावा के अमीनाबाद गांव का दौरा। 13 मार्च को प्रात:काल एक दलित परिवार की दबंगों द्वारा हत्या किये जाने के बाद राहुल गांधी ने घोषणा की इटावा जाने की। राहुल गांधी की घोषणा के बाद मायावती एकाएक 14 मार्च की शाम को बनारस में प्रधानमंत्री को रिसीव करने के बाद सीधे अमीनाबाद गांव पहुंच गयी।

 उड़ीसा में राहुल गांधी ने दलित और आदिवासी गांवों का दौरा किया। कोरापुर गांव की दलित बस्ती में उन्होंने दलितों से मुलाकात की।

-योगेश मिश्र
Dr. Yogesh mishr

Dr. Yogesh mishr

Next Story