×

Upsc Ese : संघ लोक सेवा आयोग ने ESE के लिए शुरू किये पंजीकरण, जानें क्या है अन्य प्रक्रिया

Upsc ese : upsc ese सेवा के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें salary अन्य अर्हता

Garima Shukla
Published on: 22 Nov 2024 5:23 PM IST
Upsc Ese : संघ लोक सेवा आयोग ने ESE के लिए शुरू किये पंजीकरण, जानें क्या है अन्य प्रक्रिया
X

Upsc Ese 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज, 22 नवंबर को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है । जो भी अभ्यर्थी upsc ese परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं , वे तुरंत अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in. से आवेदन कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर निर्धारित की गयी है , आवेदन पत्र में सुधार के लिए दोबारा शुरू की गयी थी.

सुधार प्रक्रिया शुरू होंगी दोबारा

सुधार प्रक्रिया दोबारा खोलने का निर्णय सरकार द्वारा भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) द्वारा लिया गया है. इसके उप-कैडरों सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा स्टोर्स के साथ ईएसई, 2025 योजना को शामिल करने के निर्णय के बाद लिया गया था।

परीक्षा तिथि

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 नवंबर, 2024 अंकित की गयी है। सुधार प्रक्रिया 23 नवंबर को दोबारा शुरू की जाएगी और 29 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। जिन भी कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें पुनः पंजीकरन करने की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स 18 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2024 तक आवेदन प्रक्रिया फिर otr के ओटीआर प्रोफाइल में सुधार कर सकते हैं।

BE और Btech की डिग्री अनिवार्य

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिये स्नातक में बीई या बीटेक की डिग्री अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए। कैंडिडेट्स अंतिम परिणाम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

सिविल इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

कैसे होगा चयन

Upsc ese के लिए चयन प्रक्रिया में 3 चरण होते हैं:

प्रारंभिक परीक्षा: एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा जिसमें दो पेपर होंगे अर्थात पेपर I (सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता) और पेपर II (कैंडिडेट के इंजीनियरिंग अनुशासन के लिए विशिष्ट)।

मुख्य परीक्षा: एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा जिसमें चुने गए इंजीनियरिंग विषय से संबंधित दो प्रश्नपत्र होंगे।

साक्षात्कार: जो भी कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल. होना चाहते हैं उन्हें लिखित परीक्षा पूरी करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

तिथियां

यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 8 जून, 2025 में संचालित की जाएगी। आयोग द्वारा ese के लिए सीटों की संख्या बढ़ाकर 457 कर दी गयी है। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट देख सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स कुछ मुख्य स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।

वहां दिए गए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें और जैसे ही कैंडिडेट लिंक पर विजिट करेंगे

अब ESE 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा।

आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण विवरण भरें।

खाते के लिए लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरें।

आवेदन शुल्क भरें और उसका प्रिंटआउट पास रख लें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story