×

Love You Zindagi Girl: देखें कैसे कोरोना से आखिरी तक लड़ती रही ये बहादुर लड़की...

नहीं रही Love U जिंदगी वाली लड़की, देखें कैसे लड़ती रही मौत से आखिरी तक...

Network
Newstrack Network Network
Published on: 14 May 2021 7:03 PM IST
X

वीडियो: किसी बीमारी से लड़ते हुए जीवन कितना कठिन लगने लगता है ये हर किसी को पता है, लेकिन कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही कोरोना (Corona) पेसेंट लड़की ने सभी के अंदर मानो हिम्मत पैदा कर दी थी। बता दें कि इस लड़की का अस्पताल के अंदर ICU में ऑक्सीजन लगाए हुए Love You Zindagi गाने पर झूमते हुए एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था। लेकिन एक डॉक्टर द्वारा किए गए पोस्ट को जब सभी ने देखा तो आँखें नम हो गई। आपको बता दें कि इस बहादुर लड़की ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बाकी कि जानकारी आप वीडियो में देख सकते हैं।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक के बाद ये जंग और कठिन हो चुकी है। महामारी के प्रकोप के चलते अब तक कई लोग अपनों को खो चुके हैं। लेकिन इस वायरस को मात देने के लिए जरूरी है लोगों का साथ, आपका साथ, आपके ही साथ से संभव है इस वायरस पर विजय पाना। ऐसे में आपसे अपील है कि अपने घरों में ही रहें, बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। इसके साथ अपना और अपनों का ख्याल रखें।

Admin 2

Admin 2

Next Story