TRENDING TAGS :
ये क्या, यहां पत्नी की ड्रेस देखकर आग बबूला पति ने बैट से किया हमला, वजह जान हो जाएंगे दंग
महिला ने सांप जैसे दिखने वाले स्टॉकिंग्स (लंबे मोजे) पहन रखे थे और वो बेड पर सोई हुई थी। उसके पैर चादर से बाहर निकाले हुए थे, पति जैसे ही कमरे में घुसा, उसे लगा कि बेड पर दो सांप हैं। उसने बिना देर किए गेट के पास रखे बेसबॉल बैट से हमला कर दिया।
नई दिल्ली: ‘’बिना विचारे जो करे सो पाछे पछिताय, काम बिगारे आपनो जग में होत हंसाय’’ इस कहावत को मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स ने चरितार्थ कर दिखाया है। यह अनाम शख्स अपनी पत्नी की ड्रेस देखकर इस कदर भड़क गया कि उस पर हमला कर उसके पैर ही तोड़ डाले। बाद में जब उसे हकीकत पता चली तो रो-रोकर उसका बुरा हाल हो गया। वो कहने लगा कि उसे बहुत बड़ी गलती हो गई। वहीं पत्नी हॉस्पिटल में है जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल यह व्यक्ति जब बेडरूम में दाखिल हुआ तो उसे अपने बेड पर दो सांप नजर आए। उसने बिना देर किए अपने बेसबॉल बैट उन सांपों पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद उसे समझ में आया कि जिन्हें उसने पीट-पीटकर बेहाल कर दिया है, वह सांप नहीं उसकी पत्नी के पैर हैं। इस पूरी घटना के लिए एक अजीबोगरीब ड्रेस जिम्मेदार है।
महिला ने सांप जैसे दिखने वाले स्टॉकिंग्स (लंबे मोजे) पहन रखे थे और वो बेड पर सोई हुई थी। उसके पैर चादर से बाहर निकाले हुए थे, तभी हल्के अंधेरे में महिला का पति आ पहुंचा। पति जैसे ही कमरे में घुसा, उसे लगा कि बेड पर दो सांप हैं। उसने बिना देर किए गेट के पास रखे बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। तभी पत्नी की चीखें निकल गई। ये देख पति के होश उड़ गए और वो तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
ये भी पढ़ें...अजब-गजब: इस देश में शौख से खाते हैं सांप से बनी डिश, बताई ये वजह