×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये है शादी का अनोखा कार्ड, जिसमें आने वाले मेहमानों से मांगा गया है ऐसा उपहार

suman
Published on: 12 Feb 2019 9:21 AM IST
ये है शादी का अनोखा कार्ड, जिसमें आने वाले मेहमानों से मांगा गया है ऐसा उपहार
X

जयपुर:हैदराबाद के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी शादी का ‘अनोखा’ कार्ड छपवाया है। इस पर मेहमानों से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की गई है। 21 फरवरी को होने वाले विवाह का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुकेश राव यांदे कट्टर मोदी समर्थक हैं।उन्होंने अपने मेहमानों से अनुरोध किया है कि वे महंगे उपहारों से परहेज करें। इसके बजाय दम्पति को उपहार के तौर पर आगामी आम चुनाव में मोदी के लिए वोट करें। शादी के कार्ड के लिफाफे पर लिखा है, हमारा उपहार 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए आपका वोट है।

नहीं है ये किसी VIP पर्सन की वेडिंग कार्ड, फिर जानिए क्यों खास है ये शादी का कार्ड

यांदे एक सरकारी कर्मचारी हैं और जब उन्होंने यह संदेश मुद्रित करने का सबसे पहले विचार किया तो उन्हें अपनी होने वाली पत्नी के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा। यद्यपि वह उन्हें इसके लिए मनाने में सफल रहे। यांदे ने मोदी के बारे में कहा कि हम अपने दैनिक कार्यों में इतने व्यस्त होते हैं कि हमें अपने देश के लिए कुछ कर पाने में असमर्थ रहते हैं। हम कम से कम यह कर सकते हैं कि उसका समर्थन करें जो देश के लिए मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के कुछ सदस्यों ने ऐसे शादी के निमंत्रण पर आपत्ति जताई लेकिन मैं उन्हें मनाने में सफल रहा।नरेंद्र मोदी के कार्य का समर्थन करने का यह मेरा अपना तरीका है। यांदे ने इस अपील के साथ शादी के कुल 600 कार्ड छपवाए हैं। वे इन कार्डों को अपने रिश्तेदारों और मित्रों में वितरित कर रहे हैं।



\
suman

suman

Next Story