TRENDING TAGS :
गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए पूरे शहर में लगा दिए 'I AM SORRY!' के बैनर
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र में एक लड़के ने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड को झगड़े के बाद मनाने के लिए 300 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगा दिए। पिंपरी चिंचवड क्षेत्र के निवासी जब शुक्रवार की सुबह उठे तो उन्होंने ऐसे कई पोस्टर लगे देखे जिन पर मोटे अक्षरों में लिखा था, "(लड़की का नाम), मैं माफी मांगता हूं" और उसके बगल में दिल का निशान भी बना था। ऐसे पोस्टर विशेष तौर पर मुख्य चौराहों पर लगे थे।
हालांकि इसको लेकर 25 साल के स्थानीय व्यापारी निलेश खेदकर मुश्किल में फंस सकता है क्योंकि वकड पुलिस ने पिंपरी चिंचवड नगर निगम से सम्पर्क करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। अवैध होर्डिंग और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले नगर निगम ही देखता है। वकड पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को होर्डिंग के बारे में सूचना मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई थी।
अधिकारी ने कहा, "हम उस व्यक्ति के मित्र विलास शिंदे तक पहुंचे जिसने खेदकर की फ्लेक्स होर्डिंग के प्रिंटिंग में मदद की थी। हमने उस खेदकर का भी पता लगा लिया है। जिसका दिमाग इसके पीछे था।" अधिकारी के अनुसार शिंदे ने बताया कि खेदकर माफ़ी मांगना चाहता था और अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद सुलह करना चाहता था और इसलिए उसके दिमाग में यह विचार आया।
ये भी पढ़ें...63 की उम्र में 5 गर्लफ्रेंड्स, चोरी कर उठाता है सबका खर्च