TRENDING TAGS :
महिला की जुबान पर उगे बाल, इस गंभीर बीमारी का हुई शिकार
लखनऊ: दोस्तों इस दुनिया में कई ऐसी अजीबोंग़रीब बिमारियां हैं, जिनके बारे में आप सुनकर या देखकर हैरान हो जाते होंगे। जोकि इंसान को तकलीफ तो देती ही हैं और साथ ही दिखने में बहुत भद्दी लगती हैं। कुछ बिमारियां तो नार्मल होने के बावजूद भी उनका कोई इलाज नहीं होता। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारें में बताने जा रहे हैं जो इस तरह की अजीबोंग़रीब बीमारी से जूझ रही हैं।
क्या है ब्लैक हेयरी टंग?
बता दें, खबर वाशिंगटन की एक महिला की है, जिसका एक्सीडेंट होने के कारण पैर में घाव हो गया और उस घाव के ठीक होने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटीबायोटिक दावा खा रही थी। मगर दावा के रिएक्शन से महिला के जीभ काली पड़ गयी है और साथ ही जुबान पर बाल भी उग आये हैं। जिसे लोगों ने इस बीमारी को ‘ब्लैक हेयरी टंग’ नाम दिया हैं।
हालांकि, डॉक्टर्स का कहना हैं कि ये कोई गंभीर समस्या नहीं हैं लेकिन इसका इलाज न होने के कारण यह बीमारी समय के साथ ठीक हो जाती हैं। बस समय रहते मुहं की अच्छे से सफाई करना जरुरी होता हैं, जिससें ये समस्या ज्यादा न बढ़ सके।