TRENDING TAGS :
5 बीएमडब्लू कार के बराबर है, इस डायमंड NAIL PAINT की कीमत
लखनऊ : आज की महिलाओं और लड़कियों को अपने बाल, फेस और नाख़ून से बहुत प्यार रहता हैं। खुद को अच्छा दिखाने के लिए वो तरह-तरह के ट्रीटमेंट करती हैं और महंगे से महंगे प्रोडक्ट को यूज़। जैसा की आप जानते हैं मार्केट में कॉस्मेटिक से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स की कीमत बहुत ज्यादा होती हैं। जिसको लोग बड़ी ही आसानी से पर्चेज कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें : आम आदमी के औकात से बाहर,एक करोड़ 30 लाख 47 हजार...
तो आज हम कुछ ऐसे ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत एक बीएमडब्लू की कीमत से ज्यादा है, जी हां, दरअसल यहां हम बात कर रहें हैं नेल पेंट की. कॉस्मेटिक के मशहूर ब्रांड्स जैसे L’Oreal, azature, Lakme, Maybelline, NYX, Revlon आदि। जिसके प्रोडक्ट इस्तेमाल करना सबके बस की बात नही होती हैं।
इस दुनिया की सबसे महंगी नेल पेंट जिसके बारे आप अंदाजा भी नही लगा सकते हैं, ये ब्रांड दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड हैं। जिसकी एक नेल पेंट 5 बीएमडब्लू कार की कीमत से भी ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें : अजब-गजब: यूपी में यहां लगती है लड़की बोली, फिर उठती है...
इस नेलपॉलिश की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रूपए हैं। आपकों बता दे, लॉस एंजेलिस के azature ब्रांड की इस नेलपॉलिश को “ब्लैक डायमंड” के नाम से जाना जाता हैं। इसकी खासियत ये हैं कि इस नेलपॉलिश को 267 कैरट डायमंड से बनाया गया हैं, जो इतनी महंगी होने के बावजूद भी इसे कई महिलाएं खरीद चुकी हैं और 576 लोगों ने बुकिंग भी करवा लिया हैं।