×

Odisha: तालचेर में NTPC प्लांट में भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Odisha News: आग लगने की घटना के बाद पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 April 2024 2:09 PM IST
NTPC plant in Talcher fire
X

ओडिशा के तालचेर में एनटीपीसी प्लांट में भीषण आग   (photo: social media )

Odisha News: ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर के कनिहा में स्थित एनटीपीसी के प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग एनटीपीसी प्लांट में कन्वेयर बेल्ट में लगने की सूचना थी। वहीं इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

वहीं प्लांट में आग लगने की घटना के बाद पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया है, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा विभाग की कम से कम दो टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए अभियान चलाया। वहीं आग बुझाने के लिए प्लांट की अग्निशमन यूनिट भी हरकत में आ गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story