×

Odisha Police Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल के 4700 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू

Odisha Police Constable Recruitment: इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 दिसंबर से शुरू होगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 30 Dec 2022 2:50 PM GMT (Updated on: 30 Dec 2022 4:07 PM GMT)
Odisha Police Constable Recruitment
X

Odisha Police Constable Recruitment (Social Media)

Odisha Police Constable Recruitment: राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी) ओडिशा ने गृह विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 दिसंबर से शुरू होकर 21 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड राज्य में 34 पुलिस जिलों और आयुक्तालय पुलिस में कांस्टेबल (सिविल) के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ओडिशा पुलिस भर्ती के तहत 4790 कांस्टेबल के पद भरें जाएंगे। एग्जाम ओएमआर फार्मेट में जबकि लिखित परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित होने की संभावना है।

अहम तिथियां (Important date)

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 30 दिसंबर 2022
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट- 21 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद – 4790

पात्रता मापदंड (Eligibility criteria)

उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और उड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। जनवरी 2023 तक 18-23 वर्ष की आयु वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

Odisha Police Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा पर आधारित है। योग्य उम्मीदवार फिर शारीरिक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। ओएमआर मोड में लिखित परीक्षा फरवरी 2023 में ओडिशा के 35 जिलों में आयोजित होने की संभावना है। किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।

Odisha Police recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं।
  • कॉन्स्टेबल (सिविल) -2022 के तहत अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण पूरा करें।
  • आवेदन पत्र भरे और पोस्ट का चयन करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करे और इसी की एक पेज डाउनलोड करें।

Odisha Police Constable Notification 2023

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story