×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Odisha News: उग्र हुए केंद्रीय मंत्री, कमरा बंद कर अधिकारियों को पीटा, एक अधिकारी का टूटा हाथ

Odisha News : केंद्रीय आदिवासी और जल शक्ति राज्यमंत्री विशेश्वर टुडु पर बंद कमरे में अधिकारियों को पीटने का आरोप लगा।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 22 Jan 2022 1:31 PM IST
Odisha News in hindi
X

Odisha News : उग्र हुए केंद्रीय मंत्री, कमरा बंद कर अधिकारियों को पीटा, एक अधिकारी का टूटा हाथ (Social Media) 

Odisha News : केंद्रीय आदिवासी मामला और जल शक्ति राज्यमंत्री विशेश्वर टुडु (Jal Shakti state minister Visheshwar Tudu) पर एक समीक्षा बैठक के दौरान किसी बात पर आपा खोने के चलते कमरा बंद कर दो अधिकारीयों को बुरी तरह पीटने (Two officers beaten up in a closed room) का आरोप लगा है। केंद्रीय मंत्री की पिटाई से एक अधिकारी का हाथ टूट गया है।

मंत्री पर कमरा बंद कर अधिकारियों की पिटाई करने का आरोप

मंत्रियों और राजनेताओं का अधिकारियों और कर्मचारियों पर गुस्सा करने और अपने पद का अभिमान दिखाने के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच कई अधिकारी राजनेताओं द्वारा कामकाज को लेकर बनाए जा रहे दबाव की भी बात करते नजर आते हैं। ऐसे में वर्तमान केंद्रीय मंत्री पर कमरा बंद कर अधिकारियों की पिटाई (Visheshwar Tudu accused of assault) करने का आरोप बहुत ही निंदनीय और चिंताजनक है। सरकार को आवश्यक रूप से इस मामले में जांच (Investigation) करनी चाहिए। सबसे अहम मुद्दा यह है कि किसी मामले संबंधी बैठक के दौरान कोई मंत्री इतना उग्र हो सकता है कि वह अधिकारियों की पिटाई कर दे।

केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडु ने शुक्रवार को उड़ीसा स्थित अपने गृह नगर के कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था, (District Planning and Monitoring Unit ) जिसमें जिला योजना और निगरानी इकाई के उप निदेशक अश्विनी कुमार मलिक और सहायक निदेशक देबाशीष महापात्रा मौजूद थे।

पिटाई के दौरान एक अधिकारी का हाथ टूट गया

सहायक निदेशक देबाशीष महापात्र ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि बैठक के दौरान उनके द्वारा एक फ़ाइल लाने से भूलने के चलते मंत्रीजी गुस्सा और उग्रता दिखाते हुए दरवाजा बंद कर प्लास्टिक की कुर्सियों से दोनों को पीटने लगे। देबाशीष महापात्रा ने यह भी बताया कि इसी पिटाई के दौरान उनका हाथ टूट गया और अब उनका इलाज एक अस्पताल में जारी है।

मंत्री ने आरोपों को निराधार बताया

मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय बारीपदा कस्बा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 325, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इन सबके अतिरिक्त मंत्री विशेश्वर टुडु ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story