×

Shravasti News: DM ने की CM डैशबोर्ड की समीक्षा, खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार

Shravasti News: बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी है।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Oct 2024 8:36 PM IST (Updated on: 21 Oct 2024 9:01 PM IST)
Shravasti News: DM ने की CM डैशबोर्ड की समीक्षा, खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार
X

Shravasti News (Pic- Newstrack)

Shravasti News: सीएम डैशबोर्ड: जनसुनवाई पर दर्ज शिकायतों के असंतुष्ट फीडबैक ने डीसीएनआरएलएम, पर्यटन सूचना अधिकारी को आरोप पत्र जारी कर शासन को पत्र प्रेषित करने , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं पंचायती राज विभाग के परियोजना प्रबन्धक का वेतन बाधित करने को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं।इन विभागों द्वारा आपेक्षित जनसुनवाई का निस्तारण न कर पाने के कारण सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में पीछे कर दिया है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में पिछड़ने वाले विभागाध्यक्षों से नाराजगी जताते हुए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद मिलने वाले असंतोषजनक फीडबैक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा विभागीय योजनाओं से संबंधित सूचनाओं को ससमय पोर्टल पर फीड किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

बता दें कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी है ।वहीं बैठक से कई बार नदारद पाये जाने पर उपायुक्त उद्योग का भी वेतन बाधित करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किये जाने का संबंधित को निर्देश दिया। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ायें। उन्होंने साफ किया कि यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

समीक्षा के दौरान पता चला कि माह सितम्बर, 2024 में जनपद श्रावस्ती की विकास कार्यों एवं राजस्व के सम्बन्ध में 41 वीं रैंक है। जिसमें जनपद श्रावस्ती को कुल 76 कार्यक्रमों में से 52 कार्यक्रमों में ए एस व ए श्रेणी, 04 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 02 कार्यक्रमों में सी श्रेणी, 05 कार्यक्रमों में डी श्रेणी, 03 कार्यक्रमों में ई श्रेणी एवं 10 कार्यक्रमों में एनए प्राप्त हुआ है। जिसमें अतिरिक्त ऊर्जा, ऊर्जा, उद्यान, कृषि, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभागो के कार्यक्रम में ए प्लस श्रेणी तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रमों में ए/ए प्लस प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा ग्राम्य विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायतीराज, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यक्रमों में श्रेणी यथा-बी, सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुये हैं। जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया।

इसके अलावा माह सितम्बर, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-फेज-2 (पंचायतीराज) टॉप 03, ओडीओपी वित्त पोषण योजना (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम) टॉप-2 एवं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (समाज कल्याण) टॉप-2 हैं। माह सितम्बर, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में डे-एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज (ग्राम्य विकास), प्रोजेक्ट अलंकार (माध्यमिक शिक्षा) व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम) अन्तिम 5 जनपदों में है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम एसएम असजद, अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story