×

Malaiak Arora को मिला नया योगा पार्टनर, देख आपको भी उससे हो जाएगा प्यार

Malaiak Arora: मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने नए योगा पार्टनर के साथ नजर आ रहीं हैं।

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। कभी खबरें आती हैं कि उनका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है तो वहीं कभी पैचअप की खबरें सामने आती हैं। इन सब खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने नए योगा पार्टनर के साथ नजर आ रहीं हैं। मलाइका अरोड़ा के इस नए पार्टनर को देख यकीनन आपका भी दिल उसपर आ जायेगा।

मलाइका ने अपने नए योगा पार्टनर के साथ किया योगा

मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज तो आप सभी जान चुके होंगे, वह 50 साल की उम्र में भी अपनी एक भी दिन की योगा क्लास मिस नहीं करती हैं। इस उम्र में भी खुद को इतना फिट एंड फाइन रखने के लिए मलाइका एक कड़ी डाइट फॉलो करती हैं। वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी अपने वर्कआउट वीडियो साझा करती रहती हैं, वहीं अब उन्होंने फिर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ ही उनका वर्कआउट बडी भी नजर आ रहा है। मलाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तो ये है मलाइका का नया वर्कआउट बडी

अब आप सोच रहें होंगे कि आखिरकार मलाइका अरोड़ा का नया वर्कआउट बडी कौन है। तो हम आपको बता दें कि वह कोई और नहीं, बल्कि मलाइका अरोड़ा का डॉगी है। जी हां! मलाइका अरोड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका डॉगी भी एक्ट्रेस के साथ योगा करते दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर कर मलाइका ने खुद कैप्शन में लिखा है, "मेरे नए योगा बडी की हेलो बोलो।"

मलाइका अरोड़ा वर्कफ्रंट

मलाइका अरोड़ा के काम की बात करें तो, वह इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा" को जज करते नजर आ रहीं हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.