×

योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया कर्ज: कांग्रेस ने गड़बड़ी जताते हुए उठाए ये सवाल

Shivani Awasthi
Published on: 14 May 2020 3:16 PM GMT
योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया कर्ज: कांग्रेस ने गड़बड़ी जताते हुए उठाए ये सवाल
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा महज 24 घंटे में करीब 57 हजार उद्यमियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन बांटने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसमे गड़बड़ी की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योगों को लोन देने की घोषणा के मात्र 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश के करीब 57 हजार उद्यमियों को 2002 करोड़ रुपये के लोन देने की घोषणा करना अपने आप मे आश्चर्यजनक है। मात्र 24 घंटो में ही इतनी बड़ी राशि बांट दी गयी। उन्होंने मांग की कि योगी सरकार को लाभार्थियों का आकंडा बताना चाहिये।

कांग्रेस ने उद्यमियों को करोड़ों का लोन दिए जाने में जताई गड़बड़ी की आशंका

प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार को इतने कम समय मे उद्यमियों के आंकड़े कैसे मिले और यह लोन किन उद्यमियों को दिया गया है। लोन की पात्रता तय करने में क्या मानक अपनाये गये, इसके आंकड़े प्रदेश की जनता को उपलब्ध करवानी चाहिए।

जिन लोगों को लोन दिया, उनकी डीटेल बताए सरकार

उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही इतनी मात्रा में लोन बांटने पर बड़ी गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि जिन लोगों को सरकार ने लोन दिया है, उनके बारे में बताये कि उन्होने कब लोन के लिए आवेदन किया था और उनकी बैलेंस शीट का रिकार्ड क्या है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से प्रदेश की जनता के पैसे के प्रति पारदर्शिता अपनाने को कहा और आशा जतायी है कि सरकार जल्द ही डिटेल उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ेंः हत्याओं से दहला शहर: एक परिवार के 4 लोगों का दिन दहाड़े मर्डर, इलाके में सनसनी

प्रवासी मजदूरों से ट्रेन टिकट का पैसा वसूलने का आरोप लगा चुकी कांग्रेस

बता दे कि कोरोना वायरस से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों तथा देश में लागू कई चरणों के लाकडाउन में प्रवासियों मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जहां केंद्र सरकार पर प्रवासी मजदूरों से ट्रेन टिकट का पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए, प्रवासी मजदूरों का किराया कांग्रेस द्वारा वहन करने की बात कह चुकी है तो कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी योगी सरकार को पत्र लिख कर लघु उद्योगों से लेकर किसानों व मध्यम वर्गीय लोगों के लोन का ब्याज माफ करने जैसे सुझाव दे चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story