×

पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कहा, पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने संगरूर, फरीदकोट, होशियारपुर, अमृतसर और आनंदपुर साहिब में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं ।

Rishi
Published on: 20 Jan 2019 10:24 AM GMT
पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी
X

बरनाला : दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कहा, पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी देखें :पीएम मोदी ने बूथ वर्कर्स को पुचकारा, विपक्ष को धमकाया और हिसाब बराबर

आम आदमी पार्टी ने संगरूर, फरीदकोट, होशियारपुर, अमृतसर और आनंदपुर साहिब में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं ।

ये भी देखें :ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी

आपको बात दें, पार्टी अपने दो सांसद, धरमवीरा गांधी और हरिंदर खालसा को निलंबित कर चुकी है। जबकि भगवंत मान को संगरूर और साधु सिंह को फरीदकोट से एक बार फिर मैदान में उतारा है। जबकि राज्य में पार्टी का चेहरा माने जाने वाले विधायक सुखपाल सिंह खैरा, एच.एस. फुल्का और बलदेव सिंह पार्टी छोड़ चुके हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story