TRENDING TAGS :
स्पीकर जगदीप धनखड़ और AAP सांसद राघव चड्ढा के बीच हुई नोकझोंक,पूछा क्यों हैं आप इतने obsessed?
Raghav Chadha and Jagdeep Dhankar: राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के बीच तीखी नोंकझोंक हो गयी जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह।
Raghav Chadha and Jagdeep Dhankar (Image Credit-Social Media)
Raghav Chadha and Jagdeep Dhankar: राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के बीच शुक्रवार को संसद में थोड़ी नोकझोंक हो गयी। जिसके बाद सदन में ठहाकों की गूँज सुनाई दी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और आखिर किस बात पर दोनों में हो गयी नोकझोंक।
स्पीकर जगदीप धनखड़ और राघव चड्ढा के बीच हुई नोकझोंक
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ के बीच शुक्रवार को राज्यसभा में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर नोंकझोंक देखने को मिली। दरअसल राघव चड्ढा अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर एक सवाल पूछ रहे थे लेकिन उनका सवाल पूरा होता इसी बीच में उन्हें स्पीकर धनखड़ ने रोक दिया इसके बाद दोनों में नोंकझोंक हो गई।
इसपर धनकड़ ने कहा," मैंने सदन को इस विषय के बारे में पहले नहीं बताया लेकिन अब मैं बताना चाहता हूं" उन्होंने आगे कहा कि," आप इस बात से बहुत ज्यादा ऑबसेस्ड है कि डोनाल्ड ट्रंप या कोई और क्या कर रहा है।"इसके बाद उन्होंने कहा कि आप कोई दूसरा सवाल पूछे जिसमें कुछ भारतीय जैसा हो।"
स्पीकर के इतना कहते ही पूरे सदन में जमकर ठहाके सुनाई देने लगे। लेकिन राघव चड्ढा ने भी इसका हंसते हुए इसका जवाब हंसते। उन्होंने कहा," मैं हर उस बात से बहुत ज्यादा ऑबसेस्ड हूं जो भारतीय के हितों को विशेष कर आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचती है। यही चीज मुझे सदन में लेकर आई है और मैं ऐसे हर मुद्दे को उठाता रहूंगा जिसे मेरे देश को नुकसान होता हो। अगर आप में मेरा सवाल सुना होता तो आपको पता चलता कि यह भारत के बारे में है।"
आपको बता दे कि इसके पहले भी राघव चड्ढा ने गुरुवार को अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ का मुद्दा उठाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में इसकी चर्चा तेज़ है। वहीं भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है इस मुद्दे को संसद में लगातार विपक्षी दलों ने कई बार उठाया है।