×

आगरा विव‌ि पर ABVP का कब्जा, दर्ज की धमाकेदार जीत

Rishi
Published on: 17 Oct 2017 8:12 PM IST
आगरा विव‌ि पर ABVP का कब्जा, दर्ज की धमाकेदार जीत
X

आगरा : डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धमाकेदार जीत दर्ज कर आरएसएस और बीजेपी को मुस्कुराने की वजह दे दी है। अध्यक्ष समेत चार प्रमुख पदों पर एबीवीपी तो एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। ये जीत इस लिए भी बड़ी हो जाती है क्योंकि पिछले चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यहां अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

ये भी देखें:इलाहाबाद विवि. छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा ने लहराया परचम

सोमवार सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मतदान चला इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से मतगणना आरंभ हुई।

एवीबीपी के अभिषेक मिश्र, अध्यक्ष और कृतिका सोलंकी उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुईं। महामंत्री पद पर चंद्रजीत यादव और संयुक्त सचिव पद पर कुनाल दिवाकर ने जीत हासिल की।

इस चुनाव में आठ पदों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story