अजित सिंह ने SP-BJP पर साधा निशाना, कहा-दोनों ने मिलकर कराया दंगा

Admin
Published on: 11 Feb 2016 4:24 PM GMT
अजित सिंह ने SP-BJP पर साधा निशाना, कहा-दोनों ने मिलकर कराया दंगा
X

मेरठ/मुजफ्फरनगर: विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी। रालोद के अध्यक्ष अजित सिंह ने मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एसपी और बीजेपी पर यूपी में दंगे कराने का आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास निकली।

कहां गईं विकास की बातें?

रालोद प्रत्याशी मिथलेशपाल की चुनावी जनसभा में छोटे चौधरी ने कहा, ''मुजफ्फरनगर के बीजेपी नेताओं ने साफ कहा है कि हम लोग दंगा करके लोकसभा चुनाव जीते थे। ये ही नहीं वो और एक कदम आगे आ गए। ये मोदी जी को भी मालूम था। ये भी उन्होंने मनसा जाहिर कर दी की हम अब आगे भी चुनाव दंगा कराकर ही जीतने की योजना बना रहे है। वो विकास की बातें कहां गईं। जो पिछले चुनाव ये बात कही गई थी।''

'मुलायम-आजम को अच्छे लगने लगे मोदी'

अजित सिंह कहा, ''ये दंगा बीजेपी ने कराया, लेकिन मुलायम सिंह के प्रशासन के बिना दंगा इतने दिन नहीं चल सकता। अब बिहार में क्या हुआ? बीजेपी के विरोधी दल थे इकठ्ठा हो गए इनको अपना नेता बना दिया, लेकिन मुलायम सिंह को एकदम पसंद आने लगी। जिस दिन आजम सिंह पर सीबीआई का केस हो गया। तब से मुलायम सिंह को बीजेपी और मोदी जी बहुत अच्छे नजर आने लगे। मोदी सहारनपुर में आये तो मुलायम सिंह की बड़ाई की। लेकिन मुलायम सिंह जी को सीबीआई की बीमारी है।''

अजित सिंह ने और क्या कहा?

-मुलायम सिंह ये मान चुके हैं कि इस बार चुनाव में उनकी सरकार नहीं बनने वाली है।

-उनकी कोशिश है कि बीजेपी की सरकार आ जाए लेकिन कोई और सत्ता में ना आए।

-उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। एक परिवार का गिरोह है।

-एक इंजीनियर पर सीबीआई का केस क्या चला उत्तर प्रदेश की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।

Admin

Admin

Next Story