TRENDING TAGS :
गोरखपुर पहुंचे अखिलेश, मृत बच्चे की दादी से बोले बस दो शब्द- मदद होगी
गोरखपुर: प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज (14 अगस्त) गोरखपुर पहुंचे। अखिलेश बोले, मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गोरखपुर के एक्ला बागागाडा और फिर बेलवार पहुंच अखिलेश ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया।
गोरखपुर के बेलवार में अखिलेश यादव के साथ तमाम समर्थक मौजूद थे। हालांकि, अखिलेश यादव इतनी दूरी तय कर पीड़ित परिवार से मिलने आये थे लेकिन महज एक शब्द में पूरा सफर तय हो गया। मृतक बच्चे की दादी का हाथ पकड़कर बोले, 'मदद होगी' और फिर निकल गए।
ऑक्सीजन थी तो क्यों हुई मौतें
बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने बताया, कि 'ये सरकार की जिम्मेदारी है, इतने बच्चों की जान चली गई, ये कहते हैं, कि ऑक्सीजन पर्याप्त थी, अगर ऑक्सीजन थी, तो जिलाधिकारी ने क्यों कहा कि ऑक्सीजन न होने की वजह से मृत्यु हो गई।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
पहले की व्यवस्थाओं को किसने बंद किया?
अखिलेश बोले, 'गोरखपुर में जापानी इन्सेफ़लाइटिस का बड़े पैमाने पर प्रकोप है। यहां एक व्यवस्था की गई थी, जो पीएससी, सीएससी या जिला अस्पताल की व्यवस्था पर नजर रखती थी, उसे किसने रोका। वह व्यवस्था अब क्यों नहीं चल रही। उसके अलावा इन्सेफ़लाइटिस सेंटर बनाए गए थे, वो सब अब बंद हैं।'
जिम्मेदारी से नहीं बच सकती सरकार
वहीं, सीएम योगी के भावुक बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, कि 'देखिए ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। उन्हें जनता ने चुना है। चाहे वो स्वास्थ्य मंत्री हों या सरकार में किसी पद पर बैठे अधिकारी। उनकी ये जिम्मेदारी बनती है, कि इलाज की सुविधाएं आदि उपलब्ध कराएं।'