TRENDING TAGS :
अमर सिंह का पलटवार, कहा- पिता-पुत्र में मेलजोल होता है तो वो कुर्बानी देने को तैयार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे घमासान के लिए जिम्मेदार माने जा रहे पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने शुक्रवार 6 दिसंबर को स्थिति साफ करते हुए कहा कि यदि उनके हट जाने से पिता-पुत्र में मेलजोल होता है तो वो कुर्बानी देने को तैयार हैं। क्योंकि घर में जब झगड़ा होता है तो सबकुछ बिखर जाता है।
अमर सिंह ने कहा कि वो लखनऊ इसलिए आए हैं कि सपा में हालत सुधर जाए। उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को यशस्वी होने की शुभकामना दी, तो उन पर कटाक्ष भी किया।
ये भी पढ़ें ...सपा सांसद नरेश अग्रवाल बोले- अमर सिंह लखनऊ नहीं आते, तो बात सुलझ जाती
सीएम से मिलकर 'साधु' हुए दागी
सपा महासचिव ने कहा कि 'कल तक जो लोग दागी थे, वो अब सीएम से मिलने के बाद साफ-सुथरे हो गए। चाहे वो अंसारी बंधु हों या उनकी सरकार में शामिल दागी मंत्री।'
हैसियत व्यक्तित्व से बनती है
सीएम पर दूसरा कटाक्ष करते हुए अमर सिंह बोले, संख्या और सत्ता से हैसियत नहीं बनती। हैसियत व्यक्तित्व से बनती है। देश की राजनीति में मुलायम सिंह की क्या हैसियत है ये पूरा हिंदुस्तान जानता है।
उन्होंने कहा, 'अखिलेश का बचपन शिवपाल सिंह के घर बीता। वो वहीं पले-बढ़े और बड़े हुए लेकिन बचपन में मिले प्यार को अब भूल गए।'
ये भी पढ़ें ...UP: राहुल और अखिलेश के बीच बैठक का खाका हो रहा तैयार, जल्द हो सकता है गठबंधन
साबित करें कि मैं व्यापार करने आया हूं
अमर सिंह ने कहा, कि पार्टी के एक उपाध्यक्ष हैं जो ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाते। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। सपा महासचिव ने आगे कहा कि 'उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो यूपी में व्यापार करने आए हैं। कोई ये साबित करे कि उन्होंने एक पैसे का भी ठेका या तबादले के बारे में किसी से कुछ कहा है। आरोप अनर्गल नहीं लगाए जाने चाहिए। आरोप लगाने के पहले कुछ तथ्य भी रखे जाने चाहिए।'
ये भी पढ़ें ...सुलह की कोशिशें तेजः आजम खान से मिलने के बाद मुलायम ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस
निशाने पर नरेश अग्रवाल भी
अमर सिंह ने सपा के उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल का नाम लिए बिना कहा कि 'कांग्रेस, बसपा से होते हुए सपा में आए और अब मुझे बीजेपी का एजेंट बता रहे हैं जबकि वो खुद राजनाथ सिंह के मुख्यम़ंत्रित्व काल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।'
राजनीति क्रूर होती है
खुद को मुलायमवादी बताने वाले अमर सिंह ने कहा कि राजनीति बहुत क्रूर होती है। और वो इसी क्रूर राजनीति का सामना कर रहे हैं।