TRENDING TAGS :
शाह बोले- BJP की लहर नहीं सुनामी है, सपा-कांग्रेस करप्शन में डूबे दो कुनबों का गठबंधन
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने शनिवार (18 फरवरी) को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
गोरखपुर: बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने शनिवार (18 फरवरी) को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन को करप्शन में डूबे दो कुनबों का गठबंधन बताया। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी है। बता दें, कि यूपी में छठे चरण में गोरखपुर समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर चुनाव 4 मार्च को होना है।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
बीजेपी ही सबसे आगे
-अमित शाह ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ही सबसे आगे है।
-उन्होंने कहा कि उतराखंड, गोवा और यूपी में बीजेपी की जीत पक्की है और पंजाब में त्रिकोणीय लड़ाई है।
यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं
-अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
-यहां गुंडों का बोलबाला है।
-राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है।
यह भी पढ़ें ... मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में ‘बेबी’ कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं
अमित शाह ने अखिलेश से क्या पूछा ?
-अमित शाह ने कहा कि मैं सीएम अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने गांवों में 24 घंटे बिजली दी क्या?
-सीएम अखिलेश ने बकाए गन्ने का भुगतान किसानों को किया क्या ?
मेट्रो चली नहीं, हरी झंडी पहले ही दिखा दी
-अमित शाह ने सीएम अखिलेश के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई।
-फिर भी सीएम अखिलेश ने हरी झंडी दिखा दी।
-अमित शाह ने कहा कि अखिलेश के मंत्री रेप के आरोप में फंसे हैं और अखिलेश इन आरोपों पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
-अखिलेश सरकार में मथुरा का जवाहर बाग कांड, हाई-वे पर गैंगरेप हो जाता है, लेकिन अखिलेश के पास इन सबका कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें ... प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कहा- UP से जब सपा सरकार जाएगी, तब आएंगे ‘अच्छे दिन’
यूपी सरकार ढंग से कम नहीं करती
-अमित शाह ने यूपी की जनता से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां सत्ता में बीजेपी की सरकार आई है वहां-वहां बहुत विकास हुआ है।
-केंद्र सरकार बड़े मन से यूपी के विकास के लिए लगी है, लेकिन यूपी सरकार ढंग से कम नहीं करती।
अगली स्लाइड में देखिए अमित शाह ने किया परिवर्तन की ओर पुस्तक का विमोचन ...