×

अनुप्रिया पटेल बोलीं- आजम का NDA में स्वागत, UP में ट्रेनिंग लेने वाले राजनेताओं की जरूरत नहीं

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 25 फरवरी को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

tiwarishalini
Published on: 25 Feb 2017 7:34 AM GMT
अनुप्रिया पटेल बोलीं- आजम का NDA में स्वागत, UP में ट्रेनिंग लेने वाले राजनेताओं की जरूरत नहीं
X

गोरखपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार (25 फरवरी) को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस। की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश को लूट खसोट, हत्या. अपहरण के रास्ते पर धकेलने वालों के दिन अब लद गए हैं। अब प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अनुप्रिया ने कहा कि जब उन्हीं के पार्टी की पूर्व सीएम शीला दीक्षित उन्हें मैच्योर न बताकर कहती हैं कि राहुल गांधी अभी राजनीति में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसे में यूपी को ट्रेनिंग लेने वाले किसी भी राजनेताओं की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें ... नीला झंडा देख कर भड़के आजम, अल्पसंख्यकों से कहा- BJP को वोट दे दो, लेकिन बसपा को न दो

वहीं सपा के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा शुक्रवार (24 फरवरी) को फैजाबाद की सभा में बसपा को वोट ना देकर बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाले बयान पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजेपी में उनका स्वागत है। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर कि क्या आजम खान को बीजेपी पार्टी में लेगी तो इसपर अनुप्रिया ने कहा कि समय आने पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... शीला दीक्षित ने कहा- राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, वो 40वें पड़ाव पर ही तो हैं

राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी में चुनावी परिणाम आने के बाद ऐसा भूकंप आएगा जिस को सभी राजनीतिक दल महसूस करेंगे।

और क्या कहा अनुप्रिया पटेल ने ?

-झूठे दावे करने वाले लोग अब सत्ता में आसीन नहीं होंगे।

-प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।

-अपना दल के कार्यकर्ताओं में पार्टी को लेकर कोई असमंजस नहीं है।

-कप प्लेट का निशान अपना दल का निशान है।

-बाकी जगहों पर हम बीजेपी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

-लोक संकल्प पत्र के माध्यम से किए गए सभी वादे पूरा करेंगे।

-आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय को बढ़ाया जाएगा।

-समिति बनाकर 120 दिन के अंदर उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story