×

अनुप्रिया पटेल ने दिए संकेत, अब अपना दल (एस) सीटों के बंटवारे पर नहीं करेगी समझौता

Manali Rastogi
Published on: 26 July 2018 9:31 AM IST
अनुप्रिया पटेल ने दिए संकेत, अब अपना दल (एस) सीटों के बंटवारे पर नहीं करेगी समझौता
X

कानपुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ़ संकेत दिए है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अपना दल कानपुर बुंदेलखंड में भी हिस्सेदारी के मूड में दिख रही है, जबकि कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ बना हुआ है। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव परिणाम : इमरान सबसे आगे, शरीफ ने लगाया धांधली का आरोप

बुधवार को अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने पार्टी के विस्तार करने पर जोर दिया। इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही। 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल और बीजेपी के बीच दो सीटो पर समझौता हुआ था, जिसमें प्रतापगढ़ और मिर्जापुर की लोकसभा सीटे बटवारे में मिली थी। लेकिन अपना दल (एस) का उत्तर प्रदेश में समय के साथ कद भी बढ़ गया है।

केंद्रीय मन्त्री अनुप्रिया पटेल ने कहा जल्द ही बीजेपी के साथ सीटो के बटवारे पर चर्चा की जाएगी। ताकि समय रहते उस संसदीय सीट पर रणनीति बनाकर तैयारी की जा सके। अनुप्रिया पटेल इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से 5 से 8 लोकसभा सीटे मांग सकती है।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस आज, पाकिस्तान को 19 साल पहले भारतीय सेना ने चटाई थी धूल

2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की 10 सीटो में से 09 सीटे बीजेपी के खाते में आई थी। इसके साथ ही 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर बुंदेलखंड की 52 विधानसभा में से 47 सीटो पर कब्ज़ा किया था जिसकी वजह से कानपुर बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ बन चुका है।

बीजेपी किसी भी हालत में इस किले को बचाने की फ़िराक में है। इस स्थिति में अनुप्रिया पटेल कानपुर बुंदेलखंड की दो लोकसभा सीटो की मांग कर रही है, जिसमें फ़तेहपुर संसदीय सीट और कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा शामिल है।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: इस जवान ने मां को लिखा था भावुक कर देना वाला खत, ऐसे हुआ था शहीद

दरअसल, फतेहपुर और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र कुर्मी बाहुल क्षेत्र है जिसमें से अपना दल (एस) विधानसभा चुनाव में फतेहपुर की जहानाबाद विधान सभा सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की थी, जो वर्तमान में जय कुमार जैकी जेल मंत्री है।

जबकी फतेहपुर की संसदीय सीट पर 2014 में साध्वी निरंजन ज्योति ने जीत हासिल की थी, जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री है। वहीं, कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा से वर्तमान में देवेन्द्र सिंह भोले सांसद है। इन दो सीटों पर बंटवारे को लेकर बीजेपी किसी भी हालत में तैयार नहीं होगी। अनुप्रिया पटेल अपना पक्ष बीजेपी के सामने रख चुकी है लेकिन इस आपसी सहमति नहीं बनी है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story