×

ओवैसी के निशाने पर PM मोदी और CM अखिलेश, बोले-दोनों में कोई फर्क नहीं, सूपड़ा होगा साफ

औवेसी अपने निर्धारित समय दोपहर के 12 बजे के स्थान पर देर शाम सहारनपुर पहुंचे। गांधी पार्क मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार बने हुए ढाई साल हो चुके हैं। पीएम मोदी ने चुनाव से पूर्व देश की जनता से तरह-तरह के वायदे किए थे, जो आज तक पूरी नहीं हुए हैं। मोदी ने एक करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने, मंहगाई कम करने, विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने, दहशतगर्दों को खत्म करने का वायदा किया गया था। लेकिन देश की जनता से किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं हो पाया है।

priyankajoshi
Published on: 19 Jan 2017 8:58 PM IST
ओवैसी के निशाने पर PM मोदी और CM अखिलेश, बोले-दोनों में कोई फर्क नहीं, सूपड़ा होगा साफ
X

सहारनपुर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (19 जनवरी ) को यूपी के सहारनपुर में गांधी पार्क मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।

मैं यहां दिलों को जोड़ने आया हूं

-औवेसी ने कहा कि मैं सहारनपुर में दिलों को जोड़ने आया हूं।

-उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया।

-उन्होंने कहा कि मोदी और अखिलेश एक सिक्के के दो पहलू हैं।

-प्रदेश की जनता अब इनकी हकीकत जान चुकी है।

-इस बार के चुनाव में सपा और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

-औवेसी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार बने हुए ढाई साल हो चुके हैं।

-पीएम मोदी ने चुनाव से पहले देश की जनता से तरह-तरह के वादे किए थे, जो आज तक पूरी नहीं हुए हैं।

-मोदी ने एक करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने, मंहगाई कम करने, विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने, दहशतगर्दों को खत्म करने का वायदा किया गया था।

-अब तक देश की जनता से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं हो पाया है।

नोटबंदी को लेकर की टिप्पणी

प्रधानमंत्री ने गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये देने की घोषणा की। लेकिन सच्चाई यह है कि इस योजना को 2013 में ही संसद में पास किया गया और मोदी इसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं। कहा कि वो तो अच्छा हुआ लाल किला और ताजमहल मोदी के सामने नहीं बने, नहीं तो प्रधानमंत्री ताजमहल और लाल किला बनवाने का श्रेय भी ले लेते। औवेसी ने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बचपन से हम देखते आ रहे थे कि महात्मा गांधी चरखा चलाते थे। मगर पीएम ने खादी ग्राम उद्योग की किताब पर लगी गांधी जी की चरखा चलाती तस्वीर को हटवाकर अपनी फोटो लगवा ली। पीएम ने नोटबंदी कर देश की गरीब जनता को परेशान कर दिया।

मोदी और अखिलेश में कोई फर्क नहीं

-उन्होनें कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएमअखिलेश यादव में कोई फर्क नहीं है।

-दोनों ने ही नफरत फैलाकर सियासत की है।

-सपा ने मुसलमानों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।

-मुसलमानों का आज तक विकास नहीं हुआ है।

-औवेसी ने जनता से कहा कि अब तक आप कांग्रेस, बीजेपी, बसपा और सपा का साथ देते आ रहे थे।

-मगर इस बार अपना साथ दें और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं।

-औवेसी ने जनता से वादा किया कि गरीबों और मजलूमों की हक की लड़ाई को पूरी ईमानदारी से लड़ा जाएगा।

सहारनपुर की सातों सीटों पर हारेगी बीजेपी

-औवेसी ने कहा कि यूपी में तो बीजेपी को शिकस्त मिलेगी।

-सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ेगा।

‘अखिलेश भईया ने अपने पप्पा को ही छोड़ दिया’

-औवेसी ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव प्रदेश की जनता के क्या होंगे।

-अखिलेश भाईया ने तो अपने पप्पा को ही छोड़ दिया।

-उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव साइकिल सिंबल पाकर खुश हो रहे हैं।

-मिठाईयां बांटी जा रही हैं, लेकिन प्रदेश की जनता के सुख-चैन से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।

इटावा के जू में शेर मरते हैं तो लंदन से आते डॉक्टर

-औवेसी ने कहा कि इटावा के चिड़ियाघर में पाले गए शेर मर जाते हैं तो सीएम अखिलेश लंदन से डॉक्टरों को बुलवा लेते हैं।

-मगर यूपी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है।

-यूपी के सीएम को इससे कुछ लेना देना नहीं हैं।

अब गठबंधन पर आएगी सपा-कांग्रेस

-औवेसी ने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल, किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ करने का दावा लेकर यूपी के चुनावी मैदान में आई कांग्रेस अब सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं।

-उन्होनें कहा कि कांग्रेस और सपा की सच्चाई को देश और प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

-इसी वजह से दोनों पार्टियों को गठबंधन करना पड़ रहा है।

-इस बार के चुनाव में कांग्रेस और सपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ होने वाला है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story