TRENDING TAGS :
ओवैसी कहिन- रैली कैंसल करने के लिए कांग्रेस ने 25 लाख का ऑफर दिया
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। नेता बढ़चढ़ बयानों के तीर विरोधी खेमे पर चला रहे हैं। ऐसे में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी कैसे पिछड जाते। उन्होंने भी हमला बोल दिया है।
हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज हो चुकी है। नेता बढ़चढ़ बयानों के तीर विरोधी खेमे पर चला रहे हैं। ऐसे में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी कैसे पिछड जाते। उन्होंने भी हमला बोल दिया है, उनके निशाने पर आई कांग्रेस। ओवैसी ने कहा, निर्मल इलाके में रैली कैंसल करने के लिए कांग्रेस की तरफ से उन्हें 25 लाख ऑफर किया गया। लेकिन कांग्रेस के किस नेता ने उन्हें ऑफर किया उसका नाम ओवैसी ने नहीं बताया।
ये भी देखें : मोदी के मिशन 2019 को बड़ा झटका, सुषमा ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
उन्होंने कहा, मुझे कहा गया कि मजलिस का जलसा रोकने के लिए 25 लाख रुपये पार्टी फंड देंगे है। कांग्रेस की इस हरकत को आप क्या कहेंगे। ये उनके गुरूर की निशानी है। इससे बड़ा सबूत और क्या होगा।
ओवैसी ने कहा, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिसे खरीदा जा सकता है। असदुद्दीन ओवैसी मर जाएगा लेकिन सौदा नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को बाबरी केस लड़ने से रोका था।
ये भी देखें : बिहार शेल्टर होम रेप केस : मंत्री मंजू वर्मा ने बुर्का पहन किया सरेंडर
7 दिसंबर को तेलंगाना में चुनाव होने हैं।