TRENDING TAGS :
Assembly Elections 2018: कांग्रेस MP में 114 तो राजस्थान में 99 सीटों संग बना रही सरकार
नई दिल्ली: बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस अब इन राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है। अब कांग्रेस इन राज्यों में किसको-किसको मुख्यमंत्री बनाएगी, अभी इसका फैसला आना बाकी है। वैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज,कई मुददों पर हो सकती है चर्चा
कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी। बीजेपी को 109 सीटें मिली है। मध्य प्रदेश में चुनाव रोचक रहा। पूरी मतगणना में दोनों सियासी दल एक दूसरे को धकेलते नजर आए। कांग्रेस यहां 114 सीटों के साथ भले ही साधारण बहुमत से 2 सीट पीछे रह गई लेकिन बीएसपी, एसपी और निर्दलियों की वजह से सत्ता पाना अब उसके लिए मुश्किल नहीं है।
यह भी पढ़ें: आधार सत्यापन में खाद्यान्न वितरण में घोटाले की जांच 6 माह में पूरी करने का निर्देश
बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2013 के मुकाबले इस बार कांग्रेस के वोटशेयर में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 2013 में कांग्रेस (36.38%) का वोटशेयर बीजेपी (44.88%) से 8.5% कम था। इस बार, कांग्रेस ने उस गैप को भरने का काम किया है।
मध्य प्रदेश
कुल सीट- 230, बहुमत- 116
पार्टी आगे जीते कुल
कांग्रेस 0 114 114
भाजपा 0 109 109
बसपा 0 2 2
अन्य 0 5 5
राजस्थान
कुल सीट- 199, बहुमत- 100
पार्टी आगे जीते कुल
कांग्रेस 0 99 99
भाजपा 0 73 73
बसपा 0 6 6
अन्य 0 21 21
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90, बहुमत- 46
पार्टी आगे जीते कुल
कांग्रेस 0 68 68
भाजपा 0 15 15
जेसीसी-बसपा 0 7 7
अन्य 0 0 0
तेलंगाना
कुल सीट- 119, बहुमत- 60
पार्टी आगे जीते कुल
टीआरएस 0 88 88
कांग्रेस+ 0 21 21
भाजपा 0 1 1
अन्य 0 9 9