×

Atal Bihari Vajpayee: जब अटल जी ने कहा था मैं पीएम बनूंगा और मेरे कार्यकर्ता जेल जायेंगे,ऐसा पद हमें स्वीकार नही

Atal Bihari Vajpayee:अटल जी ने हमें बधाई दी और डाँटा मुझे ऐसा कोई पद नहीं चाहिए जहां मैं पीएम बनूं और मेरे कार्यकर्ता जेल जाएं

Network
Newstrack Network
Published on: 10 March 2024 3:34 PM IST (Updated on: 10 March 2024 3:40 PM IST)
Atal Bihari Vajpayee
X

Atal Bihari Vajpayee (Pic:Social Media)

Atal Bihari Vajpayee: अटल जी राजनीति में एक संत थे। उन्होंने हमेशा मर्यादा का पालन किया। हमें अटल जी के साथ काम करने का मौका भी मिला, मैं तीन साल तक पश्चिम क्षेत्र का महासचिव और फिर 2003 तक अध्यक्ष रहा, उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिवार जैसा व्यवहार किया, 1995 में एक घटना थी जब अटल जी यहां से चुनाव लड़ रहे थे लखनऊ और उनके सामने राज बब्बर जिनके खिलाफ सहारा के लोग चुनाव लड़ रहे थे।

उस समय मैं वार्ड अध्यक्ष था और भगवती शुक्ला जी नगर अध्यक्ष थीं। उन्होंने हमें मॉडर्न स्कूल का प्रभारी बनाया, जहां उस समय 26 बूथों पर मतदान हुआ था। स्वर्गीय देवेन्द्र गुप्ता और आरपी श्रीवास्तव की सगाई एक साथ हुई थी।

मतदान के समय हमारा सहारा के एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया था। हमने उसे पीटा। इसके बाद पब्लिक ने भी उसकी पिटाई कर दी। जिससे रात में उसकी मौत हो गई। सहारा वालों ने हमारे खिलाफ अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मैं सुबह अटल जी से मिलने मीरा बाई गेस्ट हाउस गया। तब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। भगवती शुक्ला ने शाम को आने को कहा। हमने अपना आपा खो दिया। हमने कहा कि आप पीएम बनें और हम जेल जाएं। यह कह कर हम घर आ गये और शाम को फिर पहुँच गये।

अटल जी ने हमें बधाई दी डाँटा मुझे ऐसा कोई पद नहीं चाहिए जहां मैं पीएम बनूं और मेरे कार्यकर्ता जेल जाएं। उन्होंने शिव कुमार जी से एसएसपी सूर्य कुमार शुक्ला को फोन करने को कहा और एसएसपी से कहकर उन्होंने मुझे जेल जाने से बचाया और स्वर्गीय विष्णु कांत जी के कोटे से मेरे घर में फोन लगवा दिया, मैं जीवन भर अटल जी का ऋणी रहूंगा।




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story