×

'आजम खान में है कुत्ते-बिल्ली की आत्मा का वास', देखें वीडियो

Manali Rastogi
Published on: 28 July 2019 1:12 PM IST
आजम खान में है कुत्ते-बिल्ली की आत्मा का वास, देखें वीडियो
X

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें कुत्ते-बिल्ली की आत्मा का वास है। शारदा ने खान पर जमकर हमला बोला और कहा कि वो अब जानवरों से ज्यादा गिर गए हैं।

यह भी पढ़ें: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले अडानी, साथ जुड़ा है भारत-यूपी का विकास

मेरठ के रिठानी दिल्ली रोड स्थित 12 वे विशाल शिव सेवा कावंड़ भंडारे पर दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विनीत अग्रवाल शारदा ने सपा सांसद आजम खान के लोकसभा में बोले गए विवादित बयान पर बोलते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए। साथ ही, कहा कि आजम खान के अंदर कुत्ते-बिल्ली की आत्मा वास करती है। इसलिए उन्हें कुत्ते बिल्लियों वाली मानसिकता वाले देश पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे हादसे : एक साल में हुई 250 से ज्यादा मौतें, अब ड्राइवरों का भी होगा टेस्ट

यहां देखें वीडियो

[playlist type="video" ids="396926"]



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story