×

आजम खान बोले-दूरदर्शी लोगों को पता था कि यह दिन आएगा, एक आदमी नुकसान पहुंचाएगा

जब अमर सिंह का नाम लिया, तो आजम बोले "आप नाम ले रहे हैं और मैं बिना नाम लिए कह रहा हू्ं।" प्रदेश मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण समझे जाने वाले आजम खान ने कहा कि समझदार लोग पहले से ही समझ रहे थे कि इस आदमी के कारण पार्टी को ये दिन देखना होगा।

zafar
Published on: 23 Oct 2016 2:28 PM IST
आजम खान बोले-दूरदर्शी लोगों को पता था कि यह दिन आएगा, एक आदमी नुकसान पहुंचाएगा
X

रामपुर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खान ने बिना अमर सिंह का नाम लिए कहा कि उन्हें पता था कि ये दुखद दिन जरूर आएगा। लेकिन हां एक आदमी से पार्टी को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। पार्टी के दूरदर्शी लोग इस बात को पहले से समझ रहे थे। लखनऊ में विधानमंडल की बैठक के बावजूद आजम खान अपने गृह जनपद रामपुर में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...अखिलेश बोले- अमर पार्टी के विलेन, नेताजी की करूंगा जिंदगी भर सेवा, अभी कहें तो छोड़ दूं कुर्सी

-संवाददाताओं ने जब अमर सिंह का नाम लिया, तो आजम बोले "आप नाम ले रहे हैं और मैं बिना नाम लिए कह रहा हू्ं।"

-प्रदेश मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण समझे जाने वाले आजम खान ने कहा कि समझदार लोग पहले से ही समझ रहे थे कि इस आदमी के कारण पार्टी को ये दिन देखना होगा।

-आजम ने कहा कि पार्टी में कलह काफी दुखद है और इसे हम बहुत पहले से ही महसूस कर रहे थे। पार्टी में उठा पटक पर उन्होंने कहा कि इससे नुकसान और फायदा कहना जल्दबाजी होगी।

-आजम खान ने कहा कि किसी को अपने मंत्रिमंडल में रखना या निकालना सीएम का विशेषाधिकार है। इस पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए।

-उन्होंने कहा कि बंटवारे की तरफ कोई नीयत नहीं है, सिर्फ वैचारिक मतभेद हैं।

-पार्टी बंटने पर वह किस तरफ होंगे? इस सवाल पर आजम खान ने कहा- 'मैं यह आप को क्यों बता दूं?'

यह भी पढ़ें...सपा घमासान पर BJP की मांग, CM अखिलेश यादव सदन में बहुमत साबित करें

क्या बोले राजा भैया ?

-मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की।

-मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता किसी तरह की बयानबाजी और नारेबाजी न करें।

-राजा भैया ने कहा कि बयानबाजी से बात और बिगड़ेगी।

आगे स्लाइड में देखिए वीडियो...



zafar

zafar

Next Story