×

उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन के पहले संजय परखेंगे प्रदेश की राजनीति

शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदो के साथ आगामी 16 जून को अयोध्या आ रहे हैं। जहां वह रामलला के दर्शन कर यूपी और केन्द्र सरकार पर इसके नवनिर्माण को लेकर दबाव बनाएगें। 

SK Gautam
Published on: 8 Jun 2019 8:06 PM IST
उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन के पहले संजय परखेंगे प्रदेश की राजनीति
X

लखनऊ: अयोध्या में राममंदिर निर्माण का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। शिवसेना के उद्वव ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर वैसे भी राजनीति गरमा रही है लेकिन उनसे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदो के साथ आगामी 16 जून को अयोध्या आ रहे हैं। जहां वह रामलला के दर्शन कर यूपी और केन्द्र सरकार पर इसके नवनिर्माण को लेकर दबाव बनाएगें।

ये भी देखें : मेरठ के कुलपति प्रो. गया प्रसाद का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा

इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के पहले जब अयोध्या में साधु संतों ने धर्मसंसद का आयोजन नवम्बर महीने में किया था तब भी उद्वव ठाकरे अपने परिवार के साथ अयोध्या आए थें जिसके बाद पूरे प्रदेश की राजनीति काफी गरम हो गयी थी।

ये भी देखें : अगला टारगेट 2022 विधानसभा चुनाव, जानिए क्या होगी शिवपाल की चुनावी रणनीति

इसे लेकर शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार से अपने समर्थन वापसी तक की धमकी दे डाली थी। इसके बाद काफी मानमनौव्वल की गयी थी। इस बार जब केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है और यूपी में भी सरकार है तो शिवसेना को लगता है कि मंदिर निर्माण में अब देरी नही होनी चाहिए।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story