TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छत्तीसगढ़: बघेल ने PM को पत्र लिखकर की संविधान में संशोधन की मांग

Manali Rastogi
Published on: 30 Dec 2018 5:37 PM IST
छत्तीसगढ़: बघेल ने PM को पत्र लिखकर की संविधान में संशोधन की मांग
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संविधान में संशोधन की मांग की है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि बघेल अपने राज्य मंत्रिमंडल में सीएम सहित मंत्रियों की संख्या कुल विधानसभा सीटों की संख्या के 20 फीसदी के बराबर करना चाहते हैं। संविधान के मुताबिक, अभी सीएम सहित मंत्रियों की संख्या कुल सीटों की संख्या के 15 फीसदी के बराबर रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कल राज्यसभा में पेश होगा ट्रिपल तलाक का विधेयक, कांग्रेस ने कहा- हम तो विरोध करेंगे

वहीं, बघेल ने अपने पत्र में पीएम मोदी को लिखा है कि क्षेत्रफल के लिहाज से छत्तीसगढ़ तमिलनाडु, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से भी बड़ा राज्य है। ऐसे में यहां 32 फीसदी आबादी एसटी, 12 फीसदी आबादी एससी और करीब 45 फीसदी आबादी ओबीसी की श्रेणी में आती है। इसलिए प्रशासन को यहां बड़े मंत्रिमंडल की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: न्‍यू ईयर पार्टी के लिए फॉलो करें ये इजी मेकअप टिप्‍स

बता दें कि प्रधानमंत्री से अपील करते हुए बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का मामला विशेष है, इसलिए संविधान में संशोधन किया जाए। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बात करें कांग्रेस ने यहां कुल 90 सीटों में 68 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई है। अभी राज्य में सीएम बघेल को मिलकर कुल 13 मंत्री हैं लेकिन सीएम बघेल चाहते हैं कि इनकी संख्या 18 हो जाए।

यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story