×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar congress news: बिहार कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, कल राहुल से मिलेंगे प्रदेश के नेता

Bihar congress news: मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल जल्दी पूरा होने वाला है। लिहाजा कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर बड़े जोर शोर से गहन और मंथन जारी है। पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास अपने हालिया दौरे में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर हाईकमान को अपनी रिपोर्ट पहले ही दे चुके हैं।

Sushil Shukla
Published on: 6 July 2021 7:43 AM IST
Bihar congress news: बिहार कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, कल राहुल से मिलेंगे प्रदेश के नेता
X

राहुल गांधी (फोटो साभार सोशल मीडिया)

Bihar congress news: पटना (Patna)। बिहार कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस आलाकमान (Congress High Command) बिहार में संगठनात्मक बदलाव को लेकर कोई भी फैसला ऊपर से करने की बजाय सर्वसम्मति से करना चाहता है। पार्टी आलाकमान प्रदेश के बढ़िया नेताओं से सलाह करके ही किसी को अध्यक्ष पद पर बिठाना चाहता है। इसी मकसद से बिहार (Bihar) के पार्टी के सभी सांसदों विधायकों और विधान पार्षदों को दिल्ली तलब किया गया है। 7 जुलाई को सभी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर अपनी भावनाओं को जाहिर करेंगे। हालांकि, पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने अपने हाल के बिहार दौरे के दौरान पार्टी के सांसदों विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी आलाकमान से मुलाकात की बात कही थी। भक्त चरण दास ने यह बात उस वक्त कही थी जब बिहार में कांग्रेस के टूट को लेकर सियासत चरम तक पहुंच गई थी। राजनीतिक लिहाज से इस बात की भी चर्चा है कि पार्टी आलाकमान विधायकों से रूबरू होकर उनको परख लेना चाह रहा है। वैसे यह भी सच है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल जल्दी पूरा होने वाला है। लिहाजा कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर बड़े जोर शोर से गहन और मंथन जारी है। अपने हालिया बिहार दौरे में भक्त चरण दास ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और बिहार से लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी थी। भक्त चरण दास की रिपोर्ट को लेकर कयासों का दौर जारी है।

अजीत शर्मा ने दावा किया कि BJP का ग्राफ गिर रहा है

अजीत शर्मा

इस रिपोर्ट में इसके अलावा अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है, उसमें तारिक अनवर से लेकर राजेश राम, मीरा कुमार, निखिल कुमार, समीर सिंह और शमसुंदर सिंह धीरज समेत कई नाम शामिल हैं। कांग्रेसी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से अब तक पार्टी आलाकमान से विधायकों की सामूहिक मुलाकात नहीं हो पाई है और लंबे समय से बिहार के सभी विधायक पार्षद सांसद एक साथ पार्टी आलाकमान से मिलने को अभिलाषी थे। अजित शर्मा ने कहा कि हमसब मुलाकात कर भविष्य की भावी रणनीति को साझा करेंगे। अजीत शर्मा ने दावा किया कि BJP का ग्राफ गिर रहा है और ऐसे में कांग्रेस इस गिरते हुए ग्राफ में खुद को पुनर्स्थापित कर अगले लोकसभा चुनाव में bihar से पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करवाना चाहती है।



\
Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story