TRENDING TAGS :
सस्पेंस खत्म: UP में अब 'योगी' राज का आगाज, आदित्यनाथ के नाम हुआ CM का सिंहासन
आखिरकार शानिवार (18 मार्च) को वो दिन आ ही गया जब यूपी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई। यूपी में अबकी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है।
लखनऊ: आखिरकार शनिवार (18 मार्च) को वो दिन आ ही गया जब यूपी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई। यूपी में अबकी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। लखनऊ में लोकभवन में विधायक दल की मीटिंग में सर्वसम्मति से लगातार पांच बार से बीजेपी के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के नाम पर यूपी के सीएम पद के लिए मुहर लग गई। मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वैंकैया नायडू और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें ... उत्तर प्रदेश को मिले 2 उपमुख्यमंत्री, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा को मिला इनाम
यूपी में सीएम पद के अलावा पहली बार दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान भी किया गया है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के दो बार के मेयर रहे प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। रविवार (19 मार्च) को कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 02:15 बजे होगा। जिसमें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें ... 26 साल की उम्र में बने थे सांसद, अब मिली यूपी की कमान, जानिए कैसे बने अजय से अादित्यनाथ
इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में कई राउंड बैठकों का दौर जारी रहा। बीजेपी का कोई भी नेता जो कि मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था वह यही कह रहा था कि वह मुख्यमंत्री की रेस में नहीं शामिल है। जो भी जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की तरफ से दी जाएगी उसे वह भली भांति निभाएंगे।
मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं की खूबियां बताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की।
हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक 44 साल के योगी आदित्यनाथ अपने इरादे के बहुत पक्के माने जाते हैं और अपनी बात कहने में आलाकमान के सामने भी नहीं हिचकते। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर और आदित्यनाथ का इतना दबदबा है कि लोग नारा लगाते हैं ... 'गोरखपुर में रहना है तो योगी योगी कहना है।'
उमा भारती ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि महंत आदित्यनाथ को यूपी के सीएम की कमान सौंपना पार्टी का सही फैसला है। अब आने वाले पांच साल में प्रदेश का तेजी से विकास होगा। उनके सीएम बनने से यूपी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
यह भी पढ़ें ... जिन्हें पाकिस्तान अच्छा लगता है वो चले जाएं, पढ़िए योगी आदित्यनाथ के 6 ऐसे ही बयान
वेंकैया नायडू ने क्या कहा ?
-वेंकैया नायडू ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मुझे यूपी में पर्यवेक्षक बनाया गया।
-विधायकों और मंत्रियों से यूपी में बातचीत की। सीनियर लीडर्स से भी चर्चा की गई।
-विधायक दल की बैठक में सुरेश खन्ना ने आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा।
-दूसरों से भी पूछा गया कि क्या किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहता है।
-लेकिन, योगी जी का नाम सामने आते ही सभी ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया
-योगी जी ने कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है, इसलिए मुझे दो सहयोगियों की जरूरत होगी।
-अमित शाह जी से बात करने के बाद पार्टी ने तय किया कि योगी जी को सहयोग देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया।
-शपथ ग्रहण में सभी संसदीय बोर्ड के साथियों को बुलाया जाएगा।
-बीजेपी के सभी सीएम को बुलाया जाएगा। सहयोगी दलों के सीएम भी आएंगे।
-ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है।
-ये बहुमत करप्शन, कास्ट पॉलिटिक्स, रिलीजन पॉलिटिक्स के खिलाफ मिला है और हमें विकास के लिए वोट मिला है।
-बीजेपी आम आदमी की पार्टी है। हमारा मेन एजेंडा विकास है, तेजी से विकास है और दूसरा एजेंडा सुशासन है।
यह भी पढ़ें ... उत्तराखंड में फिर ‘रावत’ सरकार, त्रिवेंद्र सिंह ने ली नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ
ये नाम भी थे यूपी के सीएम पद की रेस में
योगी आदित्यनाथ
केशवप्रसाद मौर्या
मनोज सिन्हा
राजनाथ सिंह
सिद्धार्थनाथ सिंह
रामलाल
दिनेश शर्मा
सुरेश खन्ना
सुरेश महाना
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज