×

अब BJP का पलटवार, कहा आजम का बयान देशद्रोह, खराब की देश की छवि

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 8:59 PM IST
अब BJP का पलटवार, कहा आजम का बयान देशद्रोह, खराब की देश की छवि
X

लखनऊ. आए दिन विवादास्पद बयान देने वाले सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री और कद्दावर नेता आजम खान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने उनके पीएम मोदी के दाऊद से मिलने वाले बयान को राष्ट्रद्रोह बताया है और कहा कि आजम खान मानसिक रूप से दिवालिए हो चुके हैं। वो देश की छवि ख़राब कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार को गाजीपुर में आजम खान ने कहा था कि अपने पाकिस्तानी दौरे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पीएम नवाज शरीफ के घर पर बंद कमरे में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात की थी।

सीएम बताएं, वो आजम से सहमत या असहमत

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के सीएम अखिलेश यादव को इस इस मामले में अपनी राय स्पष्ट करने के लिए कहा है। डॉ. मिश्र ने सीएम अखिलेश से पूछा है कि वो अपने मंत्री के बयान से सहमत है या असहमत? उन्होंने कहा कि आजम खां अपने उल्टे-सीधे बयानों के लिए कुख्यात है। आजम खां का बयान देशद्रोह की सीमा में आता है।

अमर सिंह की सपा में वापसी से आजम हुए मानसिक रूप से दिवालिए

प्रवक्ता डॉ. मिश्र ने आजम खां पर हमला करते हुए कहा कि आजम इंटरनेशनल मुद्दे पर झूठा बयान देकर राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं और भारत की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजम का देश के लोकप्रिय पीएम पर झूठा हमला देश की जनता का अपमान है। नेशनल या इंटरनेशनल मुद्दे पर बयान देकर आजम अपनी खीझ मिटाना चाहते है। वो अमर सिंह की सपा में वापसी से खिसयाए आजम मानसिक दिवालिया हो गए हैं। आजम को प्रदेश की जनता कोई भाव नहीं देती।

- प्रवक्ता ने पूछा सीएम अखिलेश यादव ने किस मजबूरी में वो आजम को कैबिनेट में बनाए हुए हैं।

- आजम को उल्टे सीधे, झूठे बयानों से सपा की कब तक फजीहत कराते रहेगें।

- राष्ट्रद्रोही और विवादित बयानों की कीमत सपा को चुकानी पड़ेगी।

- मुजफ्फरनगर के दंगों के आरोपी आजम खां को आखिर क्यों झेल रही है सपा?

- सीएम अखिलेश यादव आजम खां को अपने मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें।

- वो राष्ट्रद्रोही और संविधान की शपथ का उल्लंघन करने वाले हैं।

- आजम खान भारत माता को डायन कहने वाले हैं।

- बीजेपी ने सवाल उठाया है कि क्या देश के पीएम या कोई सीएम दाऊद जैसे अपराधी से मिल सकते हैं?

- सीएम को जवाब देना चाहिए कि वो कितने अपराधियों से मिले हैं ?



Newstrack

Newstrack

Next Story