×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ध्रुवीकरण की तैयारी में BJP,दंगा आरोपी राणा करेंगे हिंदू वोट मैनेज

Rishi
Published on: 14 July 2016 1:37 AM IST
ध्रुवीकरण की तैयारी में BJP,दंगा आरोपी राणा करेंगे हिंदू वोट मैनेज
X

मुजफ्फरनगरः यूपी चुनाव के करीब आते ही हर तरीके से वोट बटोरने की कोशिश में पार्टियां जुट गई हैं। इसके लिए दागियों का भी सहारा लिया जा रहा है। कांग्रेस ने जहां लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की बोटी-बोटी काटने का बयान देकर जेल गए इमरान मसूद को अपने यूपी अध्यक्ष राज बब्बर का डिप्टी बनाया है, वहीं, बीजेपी ने एक हाथ आगे रहते हुए मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों में से एक सुरेश राणा को उपाध्यक्ष बनाया है। इसे पश्चिमी यूपी में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की बीजेपी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

राणा पर क्या है आरोप?

-सुरेश राणा शामली के थानाभवन सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

-साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में राणा आरोपी हैं।

-उन पर सिखेड़ा थाने में 31 अगस्त और 7 सितंबर 2013 को केस दर्ज हुए थे।

-अभी बेल पर बाहर है राणा समेत बीजेपी के सभी आरोपी नेता।

और भी नेता हैं आरोपी

-बीजेपी के विधायक संगीत सोम भी दंगों के आरोपी हैं।

-उमेश मलिक और भारतेंदु पर भी दंगा भड़काने का आरोप लगा है।

-सुरेश राणा समेत सभी पर केस चल रहा है।

-सुरेश राणा और बाकी आरोपियों के वकील के मुताबिक पुलिस के पास किसी के खिलाफ सबूत नहीं है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story