×

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा- राहुल कांग्रेस सल्तनत के आखिरी बादशाह

राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहूजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना मुगल सम्राट औरंगजेब से की है। ज्ञानदेव ने कहा, जिस तरह से औरंगजेब मुगल सल्तनत का आखिरी शासक था उसी तरह राहुल गांधी भी कांग्रेस सल्तनत के आखिरी शासक हैं। कांग्रेस का अंत निश्चित है।

Rishi
Published on: 18 Jan 2019 11:05 AM IST
बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा- राहुल कांग्रेस सल्तनत के आखिरी बादशाह
X

नई दिल्ली : राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहूजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना मुगल सम्राट औरंगजेब से की है। ज्ञानदेव ने कहा, जिस तरह से औरंगजेब मुगल सल्तनत का आखिरी शासक था उसी तरह राहुल गांधी भी कांग्रेस सल्तनत के आखिरी शासक हैं। कांग्रेस का अंत निश्चित है।

ये भी देखें :कर्नाटक: टल गया कुमारस्वामी सरकार पर छाया संकट! बागी विधायकों की घर वापसी

आहूज के बयानों की वजह से बीजेपी आलोचना का शिकार होती रही है।

आहूजा ने कहा, बीजेपी रामगढ़ उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी, जहां पर बसपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मृत्यु की वजह से चुनाव नहीं हुआ था।

ये भी देखें : RSS का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 2025 में बनेगा राम मंदिर

फिलहाल ज्ञानदेव जी आपको हम बता देते हैं, औरंगजेब मुगल शासन का आखिरी सुल्तान नहीं था, बल्कि मुगल शासन का आखिरी शासक बहादुर शाह जफर था, जिसकी मृत्यु 1862 में हुई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story