TRENDING TAGS :
बीजेपी नेता ने पीएम-सीएम को बताया राम-लक्ष्मण, फिर फिसल गई जुबान
हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में एक निजी प्रोग्राम में पहुंचे भाजपा नेता (प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) विनीत शारदा ने राम मंदिर मामले में हिन्दू समाज के लिये एक विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को राम और लक्ष्मण की जोड़ी बताया है। विनीत शारदा ने अपने बयानों में कहा की राम और लक्ष्मण की जोड़ी राम मंदिर बनाएगी और राम मंदिर का काम चल रहा है। इसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, उसकी हर ओर निंदा हो रही है।
ये दिया बयान
विनीत शारदा ने कहा कि भारत का नागरिक हिन्दू नपुंसकता का शिकार हो चुका है। सरकार को लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाकर राम मंदिर की घोषणा करनी चाहिए। भारत की जनता को अपनी नपुसंकता को छोड़ना पड़ेगा।
मोदी - योगी की जोड़ी राम लक्ष्मण की जोड़ी है। राम लक्ष्मण की जोड़ी ही राम मंदिर बनाएगी। राम मंदिर का काम चल रहा है। बहुत मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ी जाती है। लेकिन भारत का हिंदू अगर नपुंसकता छोड़ दे तो मंदिर बन जाएगा।