TRENDING TAGS :
BJP ने 18 मार्च को लखनऊ में बुलाई पार्टी विधायकों की बैठक, CM के लिए होगी माथापच्ची
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद सीएम के चुनाव के लिए रस्साकशी जारी है। इसके लिए पार्टी को खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ताजा खबर ये है कि अब बीजेपी ने 18 मार्च को लखनऊ में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।
खबरों के मुताबिक, बैठक में वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे पहले गुरुवार (16 मार्च) सुबह बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई।
खबर के अनुसार, संसदीय बोर्ड की बैठक में भी यही बात सामने आई कि यूपी के सीएम चेहरे पर अंतिम मुहर लगाने से पहले पार्टी सभी विधायकों की आम सहमति चाहती है। इससे पहले यूपी में बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने भावी सीएम के नाम की घोषणा के लिए 16 मार्च की तारीख तय की गई थी। लेकिन गुरुवार को नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बैठक के बाद भी किसी नाम की घोषणा नहीं की गई।