TRENDING TAGS :
घोटालों की माई सोनिया और अखिलेश-राहुल की रंगा बिल्ला की जोड़ी को मात देने आ गए 'क्रांतिवीर'
यूपी के चुनावी दंगल में जुबानी हमलों के साथ-साथ पोस्टर वॉर भी जारी है। इसी क्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर में एक विवादित पोस्टर जारी किया है।
गोरखपुर: यूपी के चुनावी दंगल में जुबानी हमलों के साथ-साथ पोस्टर वॉर भी जारी है। इसी क्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर में एक विवादित पोस्टर जारी किया है। जिसमें राहुल-अखिलेश की जोड़ी को चोर बताकर रंगा-बिल्ला की जोड़ी का नाम दिया गया है और सोनिया गांधी को घोटालों की माई बताया है। इसके साथ ही योगी को पोस्टर में क्रांतिवीर की उपाधि दी गई है और लिखा है कि यूपी को फतह करेंगे क्रांतिवीर। बता दें, कि यूपी में छठे चरण में गोरखपुर समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होनी है।
यह भी पढ़ें ... केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- आजम के बाप की भी औकात नहीं, मेरी जुबान काट ले
क्या है पोस्टर में ?
-इस पोस्टर में बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ को क्रांतिवीर दिखाया गया है।
-योगी के सिर पर ताज और कमर पर तलवार लटकी है।
-वहीं पोस्टर में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को घोटालो की माई बताया गया है।
-लिखा है कि चोर-चोर मौसेरे भाई ये है इनकी माई।
-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की जोड़ी को रंगा-बिल्ला की जोड़ी बताया गया है।
-इसपर लिखा है कि सपा-कांग्रेस रंगा-बिल्ला की जोड़ी है।
-इसके साथ ही पोस्टर में सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की भी तस्वीर है।
यह भी पढ़ें ... कांग्रेस के पोस्टर में राहुल-अखिलेश को बताया जांबाज, मोदी-शाह को गुजराती लफ्फाज
पोस्टर में है इन घोटालों का जिक्र
-कोयला घोटाला
-यादव सिंह घोटाला
-2 जी घोटाला
-कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला
यह भी पढ़ें ... कांग्रेसियों ने लगाया पोस्टर, फिल्म शोले की तर्ज पर अखिलेश और राहुल को बताया जय और वीरू
अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए दंगों का भी जिक्र
-बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी इस पोस्टर में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए दंगों का भी जिक्र है।
-इसमें लिखा है कि मेरठ, मथुरा, कैराना मांग रहा है हिसाब, 5 साल रहा दंगों के नाम।
क्या कहना है अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का
अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही सभी पार्टियां चुनावी जंग में भीड़ गई हैं। हम लगातार पोस्टर के माध्यम से जनता को और मुसलमानों को यह समझाना चाहते हैं कि बीजेपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो 'सबका साथ सबका विकास' की बात करती है।
इरफान अहमद ने कहा कि सपा-कांग्रेस मुसलमानों का शोषण कर लड़ने का प्रयास करती रही हैं। योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद सबको साथ लेकर चलेंगे और योगी ही मुस्लिमों की हिफाजत कर सकते हैं, उनका विकास कर सकते हैं।
कांग्रेस-सपा का इतिहास सबको मालूम है। एक ने देश को लूटा तो दूसरे ने प्रदेश में 500 से अधिक दंगे कराए। यूपी का मुस्लिम समाज अब इनके बहकावे में नहीं आएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए ...