×

मुख्य सचिव के एक्सटेंशन से BJP MLA खुश, बताया- अच्छी छवि वाले अफसर

Admin
Published on: 25 March 2016 6:14 PM IST
मुख्य सचिव के एक्सटेंशन से BJP MLA खुश, बताया- अच्छी छवि वाले अफसर
X

शाहजहांपुर: यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन का एक्सटेंशन करना भाजपा विधायक और भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना को काफी पसंद आया है। शुक्रवार को अपने एक बयान में उन्होंने यूपी सरकार के इस फैसले की काफी सराहना की है।

‘आलोक रंजन संतुलित छवि वाले अफसर’

-सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आलोक रंजन का एक्सटेंशन बेहद सराहनीय है।

-वे प्रदेश के सबसे संतुलित छवि वाले अफसर है।

-उनके एक्सटेंशन से प्रदेश सरकार की विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें:- आलोक रंजन को मिले तीन माह के एक्सटेशन से कहीं खुशी कहीं गम

बीजेपी विधायक ने निरस्त किया तीन देशों का विदेश दौरा

-सुरेश कुमार खन्ना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड का अपना टूर निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- आजम संग फिर स्टडी टूर पर निकलेंगे 17 MLA, आपके पैसों से घूमेंगे 3 देश

स्टडी टूर पर तीनों देशों की यात्रा पर जा रहे प्रदेश के 18 विधायक

-विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में प्रदेश के 18 विधायक स्टडी टूर पर तीनों देशों की यात्रा पर जा रहे है।

-इन विधायकों को अपनी जेब से चार-चार लाख रूपये खर्च करना है।

-बाकी का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।

-सुरेश कुमार खन्ना अपने इस टूर को निरस्त करने के पीछे निजी वजह बता रहे हैं।



Admin

Admin

Next Story