TRENDING TAGS :
बीजेपी के इस विधायक पर मुकदमा दर्ज, भाई और लड़के पर भी ये आरोप
बलिया: भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध आज बलिया जिले के बैरिया थाने में जमीनी विवाद में हमला कराने के मामले में साजिश करने के आरोप में सोमवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
जमीनी विवाद में सामने आया नाम
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने आज यहाँ पत्रकारों को बताया कि बैरिया में गत 20 अक्टूबर को एक जाति के दो पक्षों में जमीन सम्बन्धी पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज कराया है। एक पक्ष की तरफ से 14 व्यक्तियों व दूसरे पक्ष की तरफ से 17 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें सोनकली देवी पत्नी देव नाथ उपाध्याय की तरफ से आज दर्ज कराए गए मुकदमे में विधायक सुरेंद्र सिंह, उनके भाई विद्याभूषण सिंह व उनके बेटे को भी आरोपित किया गया है।
ये भी पढ़ें:
बीजेपी विधायक ने बताया साजिश
भाजपा विधायक ने खुद के विरुद्ध साजिश करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विवेचना की जा रही है। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस मुकदमे को फर्जी करार देते हुए कहा है कि पार्टी के ही उनके राजनैतिक विरोधियों ने साजिश करके उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें: